देश की सबसे महंगी TV एक्ट्रेस, कभी 50 रु. कमाने 15 किमी. पैदल चलती थी
TV Feb 04 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टीवी की सबसे पॉपुलर अदाकारा
रूपाली गांगुली आज की तारीख में टीवी की पॉपुलर अदाकारा हैं। वे 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं और आज सभी के बीच इसी नाम से फेमस हो चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं रूपाली
रूपाली गांगुली आज की तारीख में सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वे हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'अनुपमा' की सफलता के बाद डबल की फीस
बताया जाता है कि पहले रूपाली गांगुली हर एपिसोड के 1.50 लाख रुपए चार्ज करती थीं। लेकिन 'अनुपमा' की सफलता के बाद उन्होंने फीस डबल यानी 3 लाख रुपए कर दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूपाली गांगुली ने झेला दिवालिया होने का दर्द
रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली फेमस फिल्ममेकर हैं। उन्होंने धर्मेन्द्र स्टारर 'दुश्मन देवता' पर अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। फिल्म फ्लॉप हुई और वे दिवालिया हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
50 रुपए कमाने 15 किमी. चलीं रूपाली रूपाली
आर्थिक संकट में रूपाली गांगुली ने थिएटर करना शुरू किया। वे पैसे बचाने के लिए 15 किमी. दूर पृथ्वी थिएटर चलकर जाती थीं। उन्हें पहले प्ले के लिए 50 रुपए मिले थे।
Image credits: Social Media
Hindi
रूपाली गांगुली ने खुद बताई थी दासतां
रूपाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "पृथ्वी थिएटर में मेरा पहला प्ले आत्मकथा था, जो दिनेश ठाकुर ने प्रोड्यूस किया था। मुझे 50 रुपए दिए गए थे और कभी-कभी मुझे समोसा भी मिल जाता था।"
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा से पहले इस शो के लिए प्रसिद्ध थीं रूपाली
'अनुपमा' से पहले रूपाली गांगुली ने 'परवरिश' जैसे शोज में काम किया था। हालांकि, उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की मोनिशा साराभाई के रूप में प्रसिद्ध थीं।