रूपाली गांगुली आज की तारीख में टीवी की पॉपुलर अदाकारा हैं। वे 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं और आज सभी के बीच इसी नाम से फेमस हो चुकी हैं।
रूपाली गांगुली आज की तारीख में सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वे हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
बताया जाता है कि पहले रूपाली गांगुली हर एपिसोड के 1.50 लाख रुपए चार्ज करती थीं। लेकिन 'अनुपमा' की सफलता के बाद उन्होंने फीस डबल यानी 3 लाख रुपए कर दी है।
रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली फेमस फिल्ममेकर हैं। उन्होंने धर्मेन्द्र स्टारर 'दुश्मन देवता' पर अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। फिल्म फ्लॉप हुई और वे दिवालिया हो गए।
आर्थिक संकट में रूपाली गांगुली ने थिएटर करना शुरू किया। वे पैसे बचाने के लिए 15 किमी. दूर पृथ्वी थिएटर चलकर जाती थीं। उन्हें पहले प्ले के लिए 50 रुपए मिले थे।
रूपाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "पृथ्वी थिएटर में मेरा पहला प्ले आत्मकथा था, जो दिनेश ठाकुर ने प्रोड्यूस किया था। मुझे 50 रुपए दिए गए थे और कभी-कभी मुझे समोसा भी मिल जाता था।"
'अनुपमा' से पहले रूपाली गांगुली ने 'परवरिश' जैसे शोज में काम किया था। हालांकि, उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की मोनिशा साराभाई के रूप में प्रसिद्ध थीं।