2024 में बड़ा धमाका, OTT पर में देखें Fighter, Dunki सहित ये फिल्में
TV Feb 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Dunki दिसंबर 2023 के लास्ट वीक में हुई थी रिलीज़
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी शाहरुख, तापसी पन्नू की फिल्म
मूवी जियो सिनेमा पर मार्च 2024 में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
फाइटर की रिलीज
सिद्धार्थ आनंद की मूवी अपनी रिलीज़ के दो महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीद है कि फाइटर मार्च के लास्ट वीक तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
The Kerala Story OTT Relese
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' मूवी ने बायकॉट के बावजूद ज़बरदस्त सक्सेस हासिल की थी ।18 से 20 करोड़ में बनी मूवी ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
Image credits: @Viral
Hindi
'द केरल स्टोरी' की स्टार कास्ट
The Kerala Story पहले जनवरी 2024 में रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसमें योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी ने अहम किरदार निभाए हैं।
Image credits: @Viral
Hindi
Merry Christmas
विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ स्टारर मेरी क्रिसमस मूवी 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। ये मूवी हिंदी बेल्ट में कोई खास कमाई नहीं कर पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
मार्च 2024 में रिलीज हो सकती है मैरी क्रिसमस
थ्रिलर मूवी मैरी क्रिसमस अपनी रिलीज ( 12 जनवरी 2024) के 2 महीने बाद ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
Zwigato
कपिल शर्मा की 'ज़्विगेटो' 17 मार्च 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा पेश ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि इसकी ऑफीशियल डेट नहीं बताई गई है।