Naagin 7 में Ankita Lokhande को बड़ा ऑफर, 9 एक्ट्रेस ने वसूली इतनी फीस
TV Feb 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
नागिन 1 और 2 में Mouni Roy
ब्रम्हास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय को नागिन सीरियल में बेहद पसंद किया गया था । नागिन 1 और 2 में उन्होंने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।
Image credits: instagram
Hindi
मौनी रॉय की फीस
नागिन 1 और 2 में मौनी रॉय की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था। उन्होंने प्रति एपिसोड 1-3 लाख तक वसूले थे।
Image credits: mouni roy instagram
Hindi
Surbhi Chandna
सुरभि चंदना नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस सुरभि चंदना को चुना गया था । एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड 60-80 हजार रुपये दिए गए थे।
Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi
Surbhi Jyoti
नागिन 3 में सुरभि ज्योति ने लीड रोल निभाया था। उन्हें इस रोल में बहुत पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने प्रति एपिसोड 60 से 80 हजार रुपए वसूले थे।
Image credits: our own
Hindi
Adaa Khan
अदा खान ने नागिन के कई सीजन एक्टिंग की है। इस शो में उन्होंने मौनी रॉय को रिप्लेस किया था । रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने 70 से 90 हजार प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।
Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi
Nia Sharma
निया शर्मा को दर्शकों ने नागिन 4 में बेहद पसंद किया था। हालांकि कोरोना पीरियड में ये शो बंद हो गया था। निया को इस शो के लिए प्रति एपिसोड 40-60 हजार दिए गए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
Tejasvi Prakas
तेजस्वी प्रकाश भी नागिन 6 में दिखाई थीं। बिग बॉस विनर को नागिन के रूप में फैंस ने बहुत पसंद किया था। एक्ट्रेस ने इस शो के लिए 2 लाख रुपए चार्ज किए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
Anita Hassanandani
अनीता हसनंदानी को नागिन 5 और 6 के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपए दिए गए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
Karishma Tanna
नागिन 3 में करिश्मा तन्ना को बहुत पसंद किया गया था । उन्हें प्रति एपिसोड 50 से 70 हजार चार्ज किए थे ।
Image credits: Instagram
Hindi
Mehak Chahal
बालाजी प्रोडक्शन ने नागिन 6 के लिए महक चहल को चुना था। उन्हें प्रति एपिसोड 1 लाख दिए गए थे।