Hindi

Naagin 7 में Ankita Lokhande को बड़ा ऑफर, 9 एक्ट्रेस ने वसूली इतनी फीस

Hindi

नागिन 1 और 2 में Mouni Roy

ब्रम्हास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय को नागिन सीरियल में बेहद पसंद किया गया था । नागिन 1 और 2 में उन्होंने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

Image credits: instagram
Hindi

मौनी रॉय की फीस

नागिन 1 और 2 में मौनी रॉय की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था। उन्होंने प्रति एपिसोड 1-3 लाख तक वसूले थे।

Image credits: mouni roy instagram
Hindi

Surbhi Chandna

सुरभि चंदना नागिन 5 के लिए एक्ट्रेस सुरभि चंदना को चुना गया था । एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड 60-80 हजार रुपये दिए गए थे।

Image credits: Surbhi chandna instagram
Hindi

Surbhi Jyoti

नागिन 3 में सुरभि ज्योति ने लीड रोल निभाया था। उन्हें इस रोल में बहुत पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने प्रति एपिसोड 60 से 80 हजार रुपए वसूले थे।

Image credits: our own
Hindi

Adaa Khan

अदा खान ने नागिन के कई सीजन एक्टिंग की है। इस शो में उन्होंने मौनी रॉय को रिप्लेस किया था । रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने 70 से 90 हजार प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।

Image credits: Adaa Khan instagram
Hindi

Nia Sharma

निया शर्मा को दर्शकों ने नागिन 4 में बेहद पसंद किया था। हालांकि कोरोना पीरियड में ये शो बंद हो गया था। निया को इस शो के लिए प्रति एपिसोड 40-60 हजार दिए गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

Tejasvi Prakas

तेजस्वी प्रकाश भी नागिन 6 में दिखाई थीं। बिग बॉस विनर को नागिन के रूप में फैंस ने बहुत पसंद किया था। एक्ट्रेस ने इस शो के लिए 2 लाख रुपए चार्ज किए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

Anita Hassanandani

अनीता हसनंदानी को नागिन 5 और 6 के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपए दिए गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

Karishma Tanna

नागिन 3 में करिश्मा तन्ना को बहुत पसंद किया गया था । उन्हें प्रति एपिसोड 50 से 70 हजार चार्ज किए थे ।
 

Image credits: Instagram
Hindi

Mehak Chahal

बालाजी प्रोडक्शन ने नागिन 6 के लिए महक चहल को चुना था। उन्हें प्रति एपिसोड 1 लाख दिए गए थे।

Image credits: social media

कौन है सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही यह TV एक्ट्रेस, जिसने बीच में छोड़ा शो

कौन थी 24 साल की वह एक्ट्रेस, जिसकी मौत को लोग समझ बैठे थे गंदा मजाक!

4 साल बाद लौट रही Mirzapur, जानिए सीजन-3 की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

Feb 2024 में OTT पर रिलीज़ हो रहीं धांसू फिल्में,नोट करें डेट एंड टाइम