Anupamaa के 2 MAHA Twist: अमेरिका में ऐसे हुआ अनुज का एक्सीडेंट
TV Jan 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अमेरिका पहुंची अनुपमा
अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है। वहीं छोटी अनु यानी आध्या ने अनुपमा को देख लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को ऐसे वापस मिली नौकरी
अब शो में दिखाया जाएगा कि रेस्टोरेंट के मालिक यशपाल ने अनुपमा को जॉब से निकाल दिया था, लेकिन यशपाल की मां की मदद से अनुपमा को अपनी जॉब वापस मिल जाएगी, जिससे वो काफी खुश है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज के सामने आई अनुपमा
इसके बाद अमेरिका में टैक्सी से अनुपमा कार में विक्रम के साथ जा रही होती है। तभी अनुज उसे देखता है और कार के पीछे भागता है। इस दौरान अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज का हुआ एक्सीडेंट
अनुज को एक कार टक्कर मार देती है। इस दौरान अनुज, अनुपमा का नाम लेता है। जबकि अनुपमा महसूस करती है और अनुज का नाम लेती हुई नजर आती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे करीब आएंगे अनुज-अनुपमा
अब कहा जा रहा है कि इस एक्सीडेंट के बाद अनुज की याददाश्त चली जाएगी, लेकिन उसे सिर्फ अनुपमा ही याद रहेगी। अनुज की याददाश्त जाने के बाद वह अनुपमा के एक बार फिर करीब आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में अनुज-अनु के बीच की दूरी खत्म हो जाएगी। यह सब देखकर आध्या और श्रुति को गहरा झटका लगेगा। अब देखना खास होगा कि अनुज-अनुपमा के बीच आने वाले दिनों में क्या-क्या होगा।