Hindi

Spoiler Alert: राही की शादी में इस शख्स से माफी मांगेगी Anupamaa

Hindi

अनुपमा करेगी इसका पर्दाफाश

अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही की शादी के बीच अनुपमा ने कोठारी परिवार के सामने गौतम का पर्दाफाश कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस शख्स को जड़ेगी थप्पड़

अब शो में दिखाया जाएगा कि गौतम जैसे ही प्रार्थना पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, वैसे ही अनुपमा वहां पहुंच जाएगी और उसे एक थप्पड़ जड़ देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी खुलासा

इसके बाद अनुपमा पूरे कोठारी परिवार को बताएगी कि गौतम उनकी बेटी प्रार्थना पर हाथ उठाता है और उसने सगाई में राही के साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स करेगा नाटक

इस बात से सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं गौतम बेगुनाह होने का नाटक करने लगेगा और कहेगा कि अगर इन बातों में एक प्रतिशत भी सच है, तो वो तुरंत ही जेल जाने के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेरणा ने बताई यह सच्चाई

फिर पराग कोठारी, प्रेरणा से सच बताने को कहेगी। इसके बाद प्रेरणा को गौतम की धमकी याद आ जाएगी और वह गौतम पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी अनुपमा को गौतम का पैर छूकर माफी मांगने के लिए कहेगी। ऐसे में शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH: वकालत छोड़ यह काम करेगा अरमान, आएंगे 2 TWIST

इतनी है Celebrity Masterchef के कंटेस्टेंट की नेटवर्थ, जाने TOP पर कौन

राही की शादी में होगा जबर्दस्त ड्रामा, इसका पर्दाफाश करेगी Anupamaa

Mothers Day 2025: इन हसीनाओं ने बच्चों के लिए बर्बाद किया अपना करियर