Spoiler Alert: राही की शादी में इस शख्स से माफी मांगेगी Anupamaa
TV Mar 10 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी इसका पर्दाफाश
अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही की शादी के बीच अनुपमा ने कोठारी परिवार के सामने गौतम का पर्दाफाश कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा इस शख्स को जड़ेगी थप्पड़
अब शो में दिखाया जाएगा कि गौतम जैसे ही प्रार्थना पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, वैसे ही अनुपमा वहां पहुंच जाएगी और उसे एक थप्पड़ जड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी खुलासा
इसके बाद अनुपमा पूरे कोठारी परिवार को बताएगी कि गौतम उनकी बेटी प्रार्थना पर हाथ उठाता है और उसने सगाई में राही के साथ भी बदतमीजी करने की कोशिश की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा नाटक
इस बात से सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं गौतम बेगुनाह होने का नाटक करने लगेगा और कहेगा कि अगर इन बातों में एक प्रतिशत भी सच है, तो वो तुरंत ही जेल जाने के लिए तैयार है।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रेरणा ने बताई यह सच्चाई
फिर पराग कोठारी, प्रेरणा से सच बताने को कहेगी। इसके बाद प्रेरणा को गौतम की धमकी याद आ जाएगी और वह गौतम पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी अनुपमा को गौतम का पैर छूकर माफी मांगने के लिए कहेगी। ऐसे में शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।