ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा बहुत मुश्किलों से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान नौकरी की तलाश में जाएगा। वहीं रोहित, दादी सा से कहेगा कि अरमान के बिना पोद्दार फर्म को काफी जूझना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ अभीरा को पैर में चोट लग जाएगी, लेकिन उसके पास डॉक्टर को दिखाने के पैसे नहीं होंगे। इस वजह से वो दर्द को घूंट की तरह पी जाएगी।
इस दौरान चाची सा, अभीरा को पैसे देने की कोशिश करेगी, लेकिन वो इसे लेने से मना कर देगी। वो कहेगी कि हमें किसी का कुछ भी नहीं चाहिए।
वहीं अरमान जब जॉब इंटरव्यू के लिए जाएगा, तो वो वहां पर संजय को देखकर हैरान रह जाएगा। इसके बाद वो ऑफर ठुकरा कर उसे खूब खरी खोटी सुनाएगा।
इसके बाद अरमान एक गैराज मालिक से ठगी होने से रोक लेगा। ऐसे में वो शख्स अरमान को नौकरी दे देगा। इसे पाने के बाद अरमान की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।