Hindi

राही की शादी में होगा जबर्दस्त ड्रामा, इसका पर्दाफाश करेगी Anupamaa

Hindi

अनुपमा ऐसे करेगी प्रेम का स्वागत

अनुपमा में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी हो रही है। वहीं अनुपमा नाक पकड़कर राही का स्वागत करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

राही को देखकर यह लोग होंगे इमोशनल

अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की वरमाला होगी। इस दौरान अनुपमा को अपनी और अनुज की शादी की याद आने लगेगी। वहीं अंश, राही को देखकर इमोशनल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग नहीं करने देंगे अनुपमा को कन्यादान की रस्म

यह सब देखकर गौतम को जलन होगी। इसके बाद कन्यादान की रस्म होगी। ऐसे में मोटीबा, अनुपमा को रोक देंगी, क्योंकि वहां अनुज नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

राही लेगी अनुपमा के लिए स्टैंड

इस दौरान राही अपनी मां का स्टैंड लेगी, वो कहेगी कि कन्यादान अनुपमा ही कराएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना एक कमरे में जाएगी। इस दौरान गौतम वहां पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा मारेगी इस शख्स को थप्पड़

इसके बाद गौतम बंद कमरें में प्रार्थना पर इल्जाम लगाएगा कि वो अंश को रिझाना चाहती है। ऐसे में गौतम, प्रार्थना को मारेगा-पिटेगा। इसके बाद अनुपमा, गौतम को थप्पड़ मारेगी।

Image credits: Social Media

Mothers Day 2025: इन हसीनाओं ने बच्चों के लिए बर्बाद किया अपना करियर

YRKKH Spoiler: कावेरी चलेगी यह चाल, जानें क्या होगा अरमान-अभीरा का हाल

Spoiler Alert: राही की शादी में इस शख्स को झापड़ मारेगी Anupamaa

YRKKH Drama: मुश्किल वक्त में यह शख्स करेगा अरमान-अभीरा की मदद