अनुपमा में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी हो रही है। वहीं अनुपमा नाक पकड़कर राही का स्वागत करती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की वरमाला होगी। इस दौरान अनुपमा को अपनी और अनुज की शादी की याद आने लगेगी। वहीं अंश, राही को देखकर इमोशनल हो जाएगा।
यह सब देखकर गौतम को जलन होगी। इसके बाद कन्यादान की रस्म होगी। ऐसे में मोटीबा, अनुपमा को रोक देंगी, क्योंकि वहां अनुज नहीं होगा।
इस दौरान राही अपनी मां का स्टैंड लेगी, वो कहेगी कि कन्यादान अनुपमा ही कराएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना एक कमरे में जाएगी। इस दौरान गौतम वहां पहुंच जाएगा।
इसके बाद गौतम बंद कमरें में प्रार्थना पर इल्जाम लगाएगा कि वो अंश को रिझाना चाहती है। ऐसे में गौतम, प्रार्थना को मारेगा-पिटेगा। इसके बाद अनुपमा, गौतम को थप्पड़ मारेगी।