Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा प्रेम
Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा प्रेम

इस वजह से सभी लोग हुए शॉक्ड
Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए शॉक्ड

अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याती-मोहित के रिश्ते का सच सबके सामने आ गया है, जिससे सभी लोग शॉक्ड हैं।

Image credits: Social Media
प्रेम के सामने आएगा यह सच
Hindi

प्रेम के सामने आएगा यह सच

अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम सबसे कहेगा कि उसी मां गायत्री की मौत की वजह ख्याती-पराग हैं। ऐसे में अनिल प्रेम को सारा सच बता देगा।

Image credits: Social Media
इस वजह से प्रेम की मां ने किया था सुसाइड
Hindi

इस वजह से प्रेम की मां ने किया था सुसाइड

अनिल कहेगा कि तुम्हारी मां मानसिक तौर पर बीमार थी और इसी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया। ख्याती ने कभी उनकी जगह नहीं ली। प्रेम ये सच्चाई जानकर हैरान रह जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम ने मांगी ख्याती से माफी

यह सुनने के बाद प्रेम, ख्याती से माफी मांगता है। इसके बाद प्रेम और राही मोहित को समझाने की कोशिश करते हैं। दोनों का साथ अनुपमा भी देती है, लेकिन वो एक नहीं सुनता।

Image credits: Social Media
Hindi

मोटी बा ने लगाए ख्याती पर आरोप

इस बीच मोटी बा, ख्याती को मतलबी होने का टैग देती हैं। साथ ही उस पर आरोप लगाती हैं कि वो मां की जिम्मेदारी उठाना ही नहीं चाहती है। पराग, ख्याती को घर से निकल जाने के लिए कह देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है शो में खास?

यह सुनकर ख्याती पराग के पैरों में गिरकर माफी मांगती है, लेकिन पराग पर कोई असर नहीं होता और वो चला जाता है। वो सबसे माफी मांगती है। तब अनुपमा और प्रेम मिलकर ख्याती का साथ देते हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH: दादी सा के सामने यह शर्त रख देगा अरमान, आएंगे 3 TWIST

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 40+ एक्ट्रेसेस, चौथी को देख लगेगा झटका

TRP रिपोर्ट में Anupama से फिर छिना नंबर 1 का खिताब, जानें बाकी का हाल

Anupamaa: ख्याती का यह सच आएगा सबके सामने, आएंगे 3 TWIST