अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ख्याती-मोहित के रिश्ते का सच सबके सामने आ गया है, जिससे सभी लोग शॉक्ड हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम सबसे कहेगा कि उसी मां गायत्री की मौत की वजह ख्याती-पराग हैं। ऐसे में अनिल प्रेम को सारा सच बता देगा।
अनिल कहेगा कि तुम्हारी मां मानसिक तौर पर बीमार थी और इसी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया। ख्याती ने कभी उनकी जगह नहीं ली। प्रेम ये सच्चाई जानकर हैरान रह जाएगा।
यह सुनने के बाद प्रेम, ख्याती से माफी मांगता है। इसके बाद प्रेम और राही मोहित को समझाने की कोशिश करते हैं। दोनों का साथ अनुपमा भी देती है, लेकिन वो एक नहीं सुनता।
इस बीच मोटी बा, ख्याती को मतलबी होने का टैग देती हैं। साथ ही उस पर आरोप लगाती हैं कि वो मां की जिम्मेदारी उठाना ही नहीं चाहती है। पराग, ख्याती को घर से निकल जाने के लिए कह देता है।
यह सुनकर ख्याती पराग के पैरों में गिरकर माफी मांगती है, लेकिन पराग पर कोई असर नहीं होता और वो चला जाता है। वो सबसे माफी मांगती है। तब अनुपमा और प्रेम मिलकर ख्याती का साथ देते हैं।