अनुपमा में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही के सामने ख्याती का सच आ गया है। ऐसे में ख्याती अपने सगे बेटे मोहित से मिलने जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि ख्याती को देखते ही मोहित भड़क जाता है। मोहित का यह व्यवहार देखकर ख्याती टूट जाती है। इस दौान अनुपमा उसे संभालती है।
फिर अनुपमा, ख्याती को सलाह देती है कि उसे सभी को मोहित यानी आर्यन के बारे में बता देना चाहिए। इसके बाद ख्याती, अनुपमा को आर्यन को छोड़ने की वजह बताती है।
इसके बाद राही, ख्याती को लेकर कोठारी हाउस जाएगी, तो वो देखेगी कि मोहित पहले से ही सबको सच बता देता है। ऐसे में सभी ख्याती को देखकर भड़क जाते हैं।
वहीं पराग तो ख्याती को घर से निकल जाने तक के लिए कह देता है। इस दौरान अनुपमा-राही सबसे एक बार ख्याती की बात सुनने के लिए कहते हैं, लेकिन ख्याती की बात कोई नहीं सुनता।
फिर प्रेम, पराग से कहेगा कि आपकी वजह से मेरी मां मर गई। आज जो हो रहा है उसी का नतीजा है। ऐसे में राही प्रेम की गलतफहमी दूर करेगी और पराग, मोटी बा और अनिल से सच्चाई बताने को कहेगी।