Anupamaa: ख्याती का यह सच आएगा सबके सामने, आएंगे 3 TWIST
Hindi

Anupamaa: ख्याती का यह सच आएगा सबके सामने, आएंगे 3 TWIST

ख्याती जाएगी मोहित से मिलने
Hindi

ख्याती जाएगी मोहित से मिलने

अनुपमा में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही के सामने ख्याती का सच आ गया है। ऐसे में ख्याती अपने सगे बेटे मोहित से मिलने जाती है।

Image credits: Social Media
इस वजह से मोहित को आएगा गुस्सा
Hindi

इस वजह से मोहित को आएगा गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि ख्याती को देखते ही मोहित भड़क जाता है। मोहित का यह व्यवहार देखकर ख्याती टूट जाती है। इस दौान अनुपमा उसे संभालती है।

Image credits: Social Media
अनुपमा इसे देगी सलाह
Hindi

अनुपमा इसे देगी सलाह

फिर अनुपमा, ख्याती को सलाह देती है कि उसे सभी को मोहित यानी आर्यन के बारे में बता देना चाहिए। इसके बाद ख्याती, अनुपमा को आर्यन को छोड़ने की वजह बताती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़केंगे सभी लोग

इसके बाद राही, ख्याती को लेकर कोठारी हाउस जाएगी, तो वो देखेगी कि मोहित पहले से ही सबको सच बता देता है। ऐसे में सभी ख्याती को देखकर भड़क जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अपने आप को बेगुनाह साबित करेगी ख्याती

वहीं पराग तो ख्याती को घर से निकल जाने तक के लिए कह देता है। इस दौरान अनुपमा-राही सबसे एक बार ख्याती की बात सुनने के लिए कहते हैं, लेकिन ख्याती की बात कोई नहीं सुनता।

Image credits: Social Media
Hindi

राही करेगी इसे सपोर्ट

फिर प्रेम, पराग से कहेगा कि आपकी वजह से मेरी मां मर गई। आज जो हो रहा है उसी का नतीजा है। ऐसे में राही प्रेम की गलतफहमी दूर करेगी और पराग, मोटी बा और अनिल से सच्चाई बताने को कहेगी।

Image credits: Social Media

25 साल बाद इतने बदल गए हैं Kyunki Saas Bhi.. के Celebs! पहचान पाओगे?

YRKKH Spoiler: अभीरा-अरमान की लाइफ में विलेन बना यह शख्स

YRKKH Spoiler: ऐसे बढ़ेंगी अभीरा की मुश्किलें, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

सालों से बेरोजगार बैठे हैं TV के 7 हिट एक्टर्स, नहीं मिला शोज में काम