Anupamaa: ख्याती का यह सच आएगा सबके सामने, आएंगे 3 TWIST
TV Apr 10 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ख्याती जाएगी मोहित से मिलने
अनुपमा में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही के सामने ख्याती का सच आ गया है। ऐसे में ख्याती अपने सगे बेटे मोहित से मिलने जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से मोहित को आएगा गुस्सा
अब शो में दिखाया जाएगा कि ख्याती को देखते ही मोहित भड़क जाता है। मोहित का यह व्यवहार देखकर ख्याती टूट जाती है। इस दौान अनुपमा उसे संभालती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा इसे देगी सलाह
फिर अनुपमा, ख्याती को सलाह देती है कि उसे सभी को मोहित यानी आर्यन के बारे में बता देना चाहिए। इसके बाद ख्याती, अनुपमा को आर्यन को छोड़ने की वजह बताती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से भड़केंगे सभी लोग
इसके बाद राही, ख्याती को लेकर कोठारी हाउस जाएगी, तो वो देखेगी कि मोहित पहले से ही सबको सच बता देता है। ऐसे में सभी ख्याती को देखकर भड़क जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अपने आप को बेगुनाह साबित करेगी ख्याती
वहीं पराग तो ख्याती को घर से निकल जाने तक के लिए कह देता है। इस दौरान अनुपमा-राही सबसे एक बार ख्याती की बात सुनने के लिए कहते हैं, लेकिन ख्याती की बात कोई नहीं सुनता।
Image credits: Social Media
Hindi
राही करेगी इसे सपोर्ट
फिर प्रेम, पराग से कहेगा कि आपकी वजह से मेरी मां मर गई। आज जो हो रहा है उसी का नतीजा है। ऐसे में राही प्रेम की गलतफहमी दूर करेगी और पराग, मोटी बा और अनिल से सच्चाई बताने को कहेगी।