YRKKH Spoiler: अभीरा-अरमान की लाइफ में विलेन बना यह शख्स
Hindi

YRKKH Spoiler: अभीरा-अरमान की लाइफ में विलेन बना यह शख्स

शो में आया यह ट्विस्ट
Hindi

शो में आया यह ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है।इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत अभीरा-अरमान पोद्दार हाउस वापस आ गए हैं, जिसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
इस वजह से रुही का हुआ बुरा हाल
Hindi

इस वजह से रुही का हुआ बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित की मौत की वजह से रुही का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में अभीरा परेशान हो जाएगी और सोचने लगेगी कि उसने रुही को सरोगेट मदर बनाकर गलती कर दी है।

Image credits: Social Media
अभीरा इस वजह से हुई परेशान
Hindi

अभीरा इस वजह से हुई परेशान

फिर वो अरमान से यह बात करते हुए कहती है कि रुही इस वक्त कमजोर है और अकेली पड़ चुकी है। उनकी यह बातें रुही सुन लेती है और कहती है कि यह फैसला सिर्फ उसका था।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी है इस चीज के खिलाफ

दूसरी तरफ कावेरी के बिजनेस का बुरा हाल हो रहा होता है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि अरमान वापस इसे संभालने लेगे, लेकिन कावेरी इसके खिलाफ रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या बनाती है अरमान पर यह दबाव

वहीं विद्या, अरमान पर पोद्दार फर्म से जुड़ने का दबाव बनाती है। ऐसे में वो कहता है कि मैं मतलबी लोगों की फर्म से नहीं जुड़ुंगा। इसके बाद माधव उसे मना लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या करती है यह काम

ऐसे में विद्या, अरमान को रोहित बनने पर मजबूर करती है। वो उसे रोहित का कोट देती है और फिर फर्म में रोहित की कुर्सी पर बैठने के लिए कहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

विद्या का ये तरीका देखकर अभीरा परेशान हो जाती है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अभीरा कैसे रिएक्ट करेगी। वहीं रुही, अभीरा के बच्चे का क्या करेगी यह भी देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: ऐसे बढ़ेंगी अभीरा की मुश्किलें, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

सालों से बेरोजगार बैठे हैं TV के 7 हिट एक्टर्स, नहीं मिला शोज में काम

YRKKH SPOILER: ये शख्स चलेगा अरमान के खिलाफ चाल, आएंगे 3 TWIST

YRKKH TWIST: रोहित-शिवानी के बाद क्या अब हो जाएगी इसकी मौत?