ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद रूही सदमे में चली गई है। वहीं पोद्दार हाउस में अरमान-अभीरा वापस आ गए हैं।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान का घर आ जाना कावेरी को पसंद नहीं आएगा। हालांकि, इन सबके बीच विद्या, कावेरी से कहेगी कि अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बना देना चाहिए।
विद्या की यह बात सुनकर कावेरी कहेगी कि वो पोद्दार फर्म में अरमान की एंट्री नहीं होने देगी। कावेरी की यह बातें सुनकर विद्या नाराज हो जाएगी।
दूसरी तरफ रोहित के जाने के बाद अरमान, रूही और उसके बच्चे की देखभाल करेगा। अरमान का यह रूप देखकर रूही, अरमान की ओर खींची चली जाएगी।
इसके बाद अभीरा को एहसास होगा कि उसने रूही को अपने बच्चे सरोगेट मदर बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। ऐसे में देखना खास होगा कि वो क्या करती है।