YRKKH Spoiler: ऐसे बढ़ेंगी अभीरा की मुश्किलें, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST
Hindi

YRKKH Spoiler: ऐसे बढ़ेंगी अभीरा की मुश्किलें, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

रूही को लगा इस चीज का सदमा
Hindi

रूही को लगा इस चीज का सदमा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद रूही सदमे में चली गई है। वहीं पोद्दार हाउस में अरमान-अभीरा वापस आ गए हैं।

Image credits: Social Media
कावेरी को पसंद नहीं आएगी यह चीज
Hindi

कावेरी को पसंद नहीं आएगी यह चीज

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान का घर आ जाना कावेरी को पसंद नहीं आएगा। हालांकि, इन सबके बीच विद्या, कावेरी से कहेगी कि अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बना देना चाहिए।

Image credits: Social Media
इस वजह से नाराज होगी विद्या
Hindi

इस वजह से नाराज होगी विद्या

विद्या की यह बात सुनकर कावेरी कहेगी कि वो पोद्दार फर्म में अरमान की एंट्री नहीं होने देगी। कावेरी की यह बातें सुनकर विद्या नाराज हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा यह काम

दूसरी तरफ रोहित के जाने के बाद अरमान, रूही और उसके बच्चे की देखभाल करेगा। अरमान का यह रूप देखकर रूही, अरमान की ओर खींची चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अभीरा को एहसास होगा कि उसने रूही को अपने बच्चे सरोगेट मदर बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। ऐसे में देखना खास होगा कि वो क्या करती है।

Image credits: Social Media

सालों से बेरोजगार बैठे हैं TV के 7 हिट एक्टर्स, नहीं मिला शोज में काम

YRKKH SPOILER: ये शख्स चलेगा अरमान के खिलाफ चाल, आएंगे 3 TWIST

YRKKH TWIST: रोहित-शिवानी के बाद क्या अब हो जाएगी इसकी मौत?

​CID Starcast Fees: 27 साल पहले शो के कलाकारों की इतनी थी पहली सैलरी