ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित और शिवानी की मौत के बाद अरमान-अभीरा पोद्दार हाउस वापस आ गए हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा के आने से दादी से नाराज हैं। वहीं रूही को बुखार होगा, तो अरमान-अभीरा मिलकर उसका ध्यान रखेंगे।
फिर रुही ब्लास्ट वाले दिन का सपना देखकर चौंक कर उठ जाती है और अरमान को हाथ पकड़ लेती है। वो अरमान को रोहित समझने लगती है।
इसके बाद विद्या, रोहित की जगह अरमान को देने के लिए दादी सा से बहस करती है। इतना ही नहीं, विद्या, कावेरी को चिल्ला-चिल्ला कर कहती है कि रोहित सच में चला गया और अरमान आ गया है।
इन सबके बाद दिखाया जाएगा कि पोद्दार फर्म लॉस में जा रही होती है। ऐसे में घर के सभी लोग दादी सा से कहते हैं कि अरमान को वापस बुला लें, लेकिन वो किसी की बात नहीं मानती।
हालांकि, यह बातें विद्या भी सुन लेती है। ऐसे में देखना खास होगा कि वो अरमान को पोद्दार फर्म में वापस कैसे लेकर आती है। वहीं इसके बाद शो में और क्या तमाशे होते हैं।