सीआईडी फेम शिवाजी साटम ने इस शो में एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका निभाई थी। इस शो के लिए उन्हें 27 साल पहले एक एपिसोड के लिए 30 से 40 हजार मिलते थे, जो बाद में 1 लाख हो गए थे।
सीआईडी में दयानंद शेट्टी ने दया का किरदार किया था। 27 साल पहले उन्हें 20 से 25 हजार रुपए मिलते थे, जो बाद में 85 हजार हो गए थे।
श्रद्धा मूसले शो में डॉक्टर तारिका का रोल निभाती थीं। उन्हें 27 साल पहले 10 हजार फीस मिलती थी, जो बाद में 50 हजार पर एपिसोड हो गई थी।
सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव को 27 साल पहले 80 से 90 हजार रुपए फीस मिलती थी।
नरेंद्र गुप्ता ने शो में डॉक्टर शालुखे की भूमिका निभाई थी। उन्हें एक एपिसोड के लिए 40 हजार फीस मिलती थी।
दिवंगत स्टार दिनेश फडनीस ने शो में फ्रेडी का रोल प्ले किया था। 27 साल पहले एक एपिसोड के लिए उन्हें 10 से 15 हजार रुपए मिलते थे, जो बाद में 70 हजार हो गई थी।