CID Starcast Fees: 27 साल पहले शो के कलाकारों की इतनी थी पहली सैलरी
TV Apr 07 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शिवाजी साटम
सीआईडी फेम शिवाजी साटम ने इस शो में एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका निभाई थी। इस शो के लिए उन्हें 27 साल पहले एक एपिसोड के लिए 30 से 40 हजार मिलते थे, जो बाद में 1 लाख हो गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
दयानंद शेट्टी
सीआईडी में दयानंद शेट्टी ने दया का किरदार किया था। 27 साल पहले उन्हें 20 से 25 हजार रुपए मिलते थे, जो बाद में 85 हजार हो गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रद्धा मूसले
श्रद्धा मूसले शो में डॉक्टर तारिका का रोल निभाती थीं। उन्हें 27 साल पहले 10 हजार फीस मिलती थी, जो बाद में 50 हजार पर एपिसोड हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
आदित्य श्रीवास्तव
सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव को 27 साल पहले 80 से 90 हजार रुपए फीस मिलती थी।
Image credits: Social Media
Hindi
नरेंद्र गुप्ता
नरेंद्र गुप्ता ने शो में डॉक्टर शालुखे की भूमिका निभाई थी। उन्हें एक एपिसोड के लिए 40 हजार फीस मिलती थी।
Image credits: Social Media
Hindi
दिनेश फडनीस
दिवंगत स्टार दिनेश फडनीस ने शो में फ्रेडी का रोल प्ले किया था। 27 साल पहले एक एपिसोड के लिए उन्हें 10 से 15 हजार रुपए मिलते थे, जो बाद में 70 हजार हो गई थी।