YRKKH: यह लड़की बन जाएगी अभीरा की सौतन, आएंगे 3 TWIST
Hindi

YRKKH: यह लड़की बन जाएगी अभीरा की सौतन, आएंगे 3 TWIST

गणगौर की पूजा में ऐसे हुआ ब्लास्ट
Hindi

गणगौर की पूजा में ऐसे हुआ ब्लास्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणगौर की पूजा के दौरान ब्लास्ट होता है, जिसमें रोहित और शिवानी घायल हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
रोहित बताएगा अपनी आखिरी इच्छा
Hindi

रोहित बताएगा अपनी आखिरी इच्छा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित की हालत काफी नाजुक होती है। ऐसे में वो कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताता है। दूसरी तरफ शिवानी का निधन हो जाता है।

Image credits: Social Media
 कावेरी लेगी यह फैसला
Hindi

कावेरी लेगी यह फैसला

इसके बाद कावेरी, अरमान-अभीरा को घर आने के लिए कहेगी। इसके बाद अरमान, रोहित-शिवानी का अंतिम संस्कार करेगा, जिससे अभीरा-रूही का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही पर यह शख्स चलाएगा हुक्म

इन सबके बाद कावेरी, रूही पर हुक्म चलाते हुए कहेगी कि तुम अभीरा का बच्चा पैदा नहीं करोगी। ऐसे में देखना खास होगा कि रूही क्या फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

वहीं शो में आने वाले दिनों में कई ट्विस्ट आएंगे। शो में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान में रोहित को देखना शुरू कर देगी और फिर उसे अपना पति भी मानने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

रूही का यह अंदाज देख अभीरा परेशान हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि रूही की इस हरकत का अरमान-अभीरा पर क्या असर पड़ता है।

Image credits: Social Media

महा ड्रामे के बाद भी YRKKH नहीं आया TRP टॉप पर, जानें बाकी का हाल

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं KSBKBT की 5 एक्ट्रेसेस, पहचानना होगा मुश्किल

Panchayat 4: 'फुलेरा की मंडली के साथ लौट रहे सचिव जी, तारीख कर लें नोट

YRKKH के 2 Maha Twist: रोहित-शिवानी की मौत के बाद गायब होगा यह शख्स