ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणगौर की पूजा के दौरान ब्लास्ट होता है, जिसमें रोहित और शिवानी घायल हो जाते हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित की हालत काफी नाजुक होती है। ऐसे में वो कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताता है। दूसरी तरफ शिवानी का निधन हो जाता है।
इसके बाद कावेरी, अरमान-अभीरा को घर आने के लिए कहेगी। इसके बाद अरमान, रोहित-शिवानी का अंतिम संस्कार करेगा, जिससे अभीरा-रूही का बुरा हाल हो जाएगा।
इन सबके बाद कावेरी, रूही पर हुक्म चलाते हुए कहेगी कि तुम अभीरा का बच्चा पैदा नहीं करोगी। ऐसे में देखना खास होगा कि रूही क्या फैसला करेगी।
वहीं शो में आने वाले दिनों में कई ट्विस्ट आएंगे। शो में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान में रोहित को देखना शुरू कर देगी और फिर उसे अपना पति भी मानने लगेगी।
रूही का यह अंदाज देख अभीरा परेशान हो जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि रूही की इस हरकत का अरमान-अभीरा पर क्या असर पड़ता है।