Hindi

Panchayat 4: 'फुलेरा की मंडली के साथ लौट रहे सचिव जी, तारीख कर लें नोट

Hindi

सचिव जी नए सीजन के लिए तैयार

जितेंद्र कुमार उर्फ ​​अभिषेक त्रिपाठी सचिव जी के रूप में वापस आ रहे हैं; प्राइम वीडियो का हिट शो जल्द रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

रिलीज होते ही हिट हुआ पंचायत

कॉमेडी-ड्रामा, जिसका पहले सीज़न का अप्रैल 2020 में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था, तुरंत हिट हो गया और इसे ज़बरदस्त रिएक्शन मिला था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तीन साल पहले आया दूसरा सीजन

पंचायत का दूसरा सीज़न मई 2022 में रिलीज़ हुआ। ये भी दर्शकों को खूब पसंद आया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पंचायत का हर किरदार है हिट

देख रहे हो विनोद, डायलॉग के साथ पंचायत का तीसरा सीज़न को क्रिटिक्स ने भी सराहा था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कहानी के सेंटर में अभिषेक

द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित, ये सीरीज़ अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है। जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अभिषेक को पसंद नहीं सचिव की नौकरी

अभिषेक बेहतर नौकरी के मौकों ना मिलने से उत्तर प्रदेश के दूरदराज के फुलेरा गांव में एक पंचायत कार्यालय में सचिव की नौकरी कर रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पंचायत को हुए पांच साल

पंचायत वेब सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने डायरेक्ट किया है। शो के पांच साल पूरे होने पर मेकर ने नए सीजन का ऐलान किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पंचायत की स्टार कास्ट

अभिषेक कुमार के अलावा पंचायत में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा ने अहम रोल निभाए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सभी सीजन से ज्यादा मजेदार होगी चौथी किश्त

पंचायत मेकर के मुताबिक, चौथे सीजन में फुलेरा से और अधिक ड्रामा, हंसी और हार्ट टचिंग मोमेंट होने का वादा किया गया है, जो फैंस को एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

इस तारीख को आएगा चौथा सीजन

प्राइम वीडियो ने 3 अप्रैल को इसके नए सीजन का ऐलान कर दिया है। सीरीज़ पंचायत के चौथे सीज़न का रिन्यूवल किया है, जो 2 जुलाई को स्ट्रीम होगा।

Image credits: Instagram jitendrak1

YRKKH के 2 Maha Twist: रोहित-शिवानी की मौत के बाद गायब होगा यह शख्स

40 के पार, फिर भी कुंवारे! सच्चे प्यार की तलाश कर रहे TV के 7 Stars

YRKKH SPOILER: पोद्दार हाउस में ऐसे छाएगा मातम

कितने पढ़े - लिखे हैं कपिल शर्मा? जानिए उनके परिवार में और कौन-कौन