'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणगौर पूजा के दौरान रोहित के सामने अभीर और चारु के अफेयर का सच सामने आ गया है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि गणगौर पूजा के पंडाल में सिलेंडर फट जाएगा, जिसकी वजह से भगदड़ होने लगेगी। ऐसे में रूही को धक्का लग जाएगा और वो जमीन पर गिर जाएगी।
इसी दौरान कुछ गुंडे पहुंच जाएंगे, जो दादी सा के सर पर गोली रखकर उसे मारने की कोशिश करेगा। हालांकि, इस दौरान अरमान वहां पहुंच जाएगा और उसे बचा लेगा।
वहीं दूसरी तरफ सिलेंडर फटने की वजह से शिवानी और रोहित बुरी तरह से जल जाएंगे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। हालांकि, इसमें शिवानी की मौत हो जाएगी।
वहीं रोहित जिंदगी-मौत से झूझ रहा होगा। हालांकि, यह बात रुही को नहीं पता होगी कि शिवानी की मौत हो गई है और रोहित एडमिट है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।