Hindi

YRKKH Twist: गणगौर पर रोहित के सामने आएगा रुही का यह सच

Hindi

रुही फिर हुई प्रेग्नेंट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रुही प्रेग्नेंट है। ऐसे में घर के सभी लोग रुही के लिए अच्छा खाना बनाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रुही का यह सच आएगा सामने

अब शो में दिखाया जाएगा कि रुही, रोहित को ये सच बता देगी की उसने अभीरा और अरमान की शादी रोकने की कोशिश की थी। हालांकि ये सब बात स्वर्णा सुन लेगी, लेकिन वो कुछ नहीं कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा को आएगा गुस्सा

इसके बाद गणगौर की पूजा होगी। इस दौरान सभी औरतें अपने पतियों के साथ मूर्ति बनाएंगी। फिर अभीरा, शिवानी से व्रत के बारे में पूछेगी, तो दादी सा गुस्सा हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को पता चलेगी यह बात

वहीं शिवानी, अरमान को बताएगी की ये मूर्ति सुहागन औरतें अपने पति के लिए रखती हैं, लेकिन उसने ये रिश्ता सालों पहले खो दिया है। वहीं माधव पर सिर्फ विद्या का हक है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद घर में शिवानी, अरमान और अभीरा आने वाले बच्चे के लिए एफड़ी कराएंगे। ऐसे में अरमान इमोशनल हो जाएगा।

Image credits: Social Media

कौन है TV की सबसे अमीर एक्ट्रेस? करोड़ों की नेटवर्थ कर देगी हैरान

YRKKH Twist: शो में हो जाएगी इस शख्स की मौत

आर्थिक तंगी का सामना कर चुके TV के 7 फेमस STARS, लिस्ट देख लगेगा झटका

YRKKH छोड़ने के बाद बर्बाद हुआ 7 Stars का करियर, आखिरी नाम करेगा हैरान