'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रुही प्रेग्नेंट है। ऐसे में घर के सभी लोग रुही के लिए अच्छा खाना बनाते हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रुही, रोहित को ये सच बता देगी की उसने अभीरा और अरमान की शादी रोकने की कोशिश की थी। हालांकि ये सब बात स्वर्णा सुन लेगी, लेकिन वो कुछ नहीं कहेगी।
इसके बाद गणगौर की पूजा होगी। इस दौरान सभी औरतें अपने पतियों के साथ मूर्ति बनाएंगी। फिर अभीरा, शिवानी से व्रत के बारे में पूछेगी, तो दादी सा गुस्सा हो जाएंगी।
वहीं शिवानी, अरमान को बताएगी की ये मूर्ति सुहागन औरतें अपने पति के लिए रखती हैं, लेकिन उसने ये रिश्ता सालों पहले खो दिया है। वहीं माधव पर सिर्फ विद्या का हक है।
इसके बाद घर में शिवानी, अरमान और अभीरा आने वाले बच्चे के लिए एफड़ी कराएंगे। ऐसे में अरमान इमोशनल हो जाएगा।