'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी के रोल में नजर आने वाले गुरुचरण सिंह इतने बुरे हाल में हो गए थे कि उन्हें कई लोगों से उधारी लेनी पड़ेगी।
एक समय पर उर्वशी ढोलकिया के पास काम नहीं था। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
आसिफ शेख यानी विभूति नारायण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आए संजय गांधी भी आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं।
सोनल वेंगुर्लेकर ने बताया था कि वो कोविड-19 के दौरान आर्थिक तंगी से गुजरे थे।
'ये है मोहब्बतें' में दिखाई दिए पंकज भाटिया ने खुलासा किया था कि एक समय पर उन्हें लोगों से पैसे लेने पड़े थे।
'उतरन' से घर-घर में फेमस हुईं रश्मि देसाई ने भी खुलासा किया था कि वो आर्थिक तंगी का सामना कर चुकी हैं।
YRKKH छोड़ने के बाद बर्बाद हुआ 7 Stars का करियर, आखिरी नाम करेगा हैरान
मालदीव में 50 CR का घर, 8 करोड़ का याट, इतनी रईस है ये TV एक्ट्रेस
YRKKH SPOILER: यह शख्स फोड़ेगा अरमान-अभीरा का भंडा
TRP में TMKOC की रेटिंग में हुआ सुधार, जानें अनुपमा-YRKKH का हाल