'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मां बनना चाहती है। ऐसे में रूही उसके लिए सरोगेट मदर बनती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा करेगी रूही का शुक्रियादा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान और रूही साथ में समय बिताएंगे। इसके बाद अभीरा, रूही के बेबी बंप पर हाथ रखकर उसे शुक्रिया कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही ने किया यह फैसला
इसके बाद अभीरा कहेगी कि इस बात का बहुत-बहुत शुक्रिया कि तुमने हमारे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। फिर अरमान भी रूही को धन्यवाद देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हैरान होगा अरमान
इसी दौरान अरमान के पास एक फोन आएगा और वो हैरान हो जाएगा। अरमान को पता चलेगा कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया है। ऐसे में अरमान हॉस्पिटल में जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित की हो जाएगी मौत
ऐसे में रोहित उससे रूही और उसके बच्चे दक्ष का ध्यान रखने के लिए कहेगा। इसके बाद रोहित की फोटो पर माला चड़ी हुई दिखाई देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं रूही और अभीरा का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अब अरमान इस मुश्किल घड़ी को कैसे मैनेज करेगा।