YRKKH के 2 Maha Twist: रोहित-शिवानी की मौत के बाद गायब होगा यह शख्स
TV Apr 03 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से मच जाएगी भगदड़
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गणगौर पूजा के दौरान सिलेंडर फट जाता है। ऐसे में भगदड़ मच जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित को ऐसे लगेगी चोट
अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित और अरमान इस हादसे में कावेरी की मदद करेंगे। ऐसे में रोहित को काफी चोट लग जाएगी। इसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन 2 लोगों की हो जाएगी मौत
हालांकि, कुछ देर बाद रोहित की मौत हो जाएगी। इस खबर को सुनकर सभी लोग सदमे में चले जाएंगे। इसके बाद शिवानी की भी मौत हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कावेरी लेगी यह फैसला
इस बीच कावेरी अरमान को घर वापस ले आएगी। ऐसे में वो घर आने के बाद अपने भाई और मां की अर्थी उठाएगा। वहीं रोहित की मौत की खबर सुनकर विद्या पागल हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं दूसरी तरफ ब्लास्ट के बाद अबीर भगदड़ गायब हो जाएगा। अभीर के गायब होते ही गोयनका परिवार के सभी लोग टेंशन में आ जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।