मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर शो CID से ACP प्रद्युमन का रोल करने वाले शिवाजी साटम की छुट्टी होने वाली है।
दावा किया जा रहा है कि CID में ACP प्रद्युमन के किरदार की मौत हो जाएगी। कथिततौर पर एक बम ब्लास्ट में उनकी जान चली जाएगी।
इस बीच शिवाजी साटम ने एक बातचीत में शो से ब्रेक की घोषणा की। बॉम्बे टाइम्स से उन्होंने यह भी कहा कि वे शो में अपने किरदार की मौत के बारे में कुछ नहीं जानते।
बकौल साटम, "मैंने कुछ समय का ब्रेक लिया है। मेकर्स ही जानते हैं कि आगे क्या होगा। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया। मेरा ट्रैक ख़त्म हुआ तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।"
शिवाजी ने कहा, "मुझे नहीं बताया गया कि मेरा ट्रैक ख़त्म हुआ या नहीं। मैं शो शूट नहीं कर रहा। मैं मई में हॉलिडे पर जाने की प्लानिंग कर रहा हूं।क्योंकि मेरा बेटा अब्रॉड से आ रहा है।"
शिवाजी कहते हैं, "मैंने 22 साल तक ACP प्रद्युमन के रोल को एन्जॉय किया। शानदार यात्रा रही। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। फिलहाल मैं ब्रेक लेकर अपनी लाइफ एन्जॉय करने जा रहा हूं।"
बकौल शिवाजी, "मैंने कड़ी मेहनत की है और एक ब्रेक सभी डिजर्व करते हैं। मेरा ट्रैक रिवाइव होगा या नहीं, इसके बारे में मेकर्स ही अच्छे से जानते होंगे।"
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शिवाजी साटम को CID में पार्थ सम्थान रिप्लेस कर सकते हैं और उनका रोल एकदम नया होगा। पुष्टि बाकी है।