CID में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, शो से ACP प्रद्युमन का कटेगा पत्ता!
Hindi

CID में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, शो से ACP प्रद्युमन का कटेगा पत्ता!

CID से ACP प्रद्युमन की छुट्टी तय?
Hindi

CID से ACP प्रद्युमन की छुट्टी तय?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर शो CID से ACP प्रद्युमन का रोल करने वाले शिवाजी साटम की छुट्टी होने वाली है।

Image credits: Social Media
CID में कैसे ख़त्म होगा ACP प्रद्युमन का ट्रैक?
Hindi

CID में कैसे ख़त्म होगा ACP प्रद्युमन का ट्रैक?

दावा किया जा रहा है कि CID में ACP प्रद्युमन के किरदार की मौत हो जाएगी। कथिततौर पर एक बम ब्लास्ट में उनकी जान चली जाएगी।

Image credits: Social Media
शिवाजी साटम ने की ब्रेक की घोषणा?
Hindi

शिवाजी साटम ने की ब्रेक की घोषणा?

इस बीच शिवाजी साटम ने एक बातचीत में शो से ब्रेक की घोषणा की। बॉम्बे टाइम्स से उन्होंने यह भी कहा कि वे शो में अपने किरदार की मौत के बारे में कुछ नहीं जानते।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवाजी साटम ने आखिर किया कुछ कहा?

बकौल साटम, "मैंने कुछ समय का ब्रेक लिया है। मेकर्स ही जानते हैं कि आगे क्या होगा। मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया। मेरा ट्रैक ख़त्म हुआ तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

CID की शूटिंग नहीं कर रहे शिवाजी साटम

शिवाजी ने कहा, "मुझे नहीं बताया गया कि मेरा ट्रैक ख़त्म हुआ या नहीं। मैं शो शूट नहीं कर रहा। मैं मई में हॉलिडे पर जाने की प्लानिंग कर रहा हूं।क्योंकि मेरा बेटा अब्रॉड से आ रहा है।"

Image credits: Social Media
Hindi

22 साल ACP प्रद्युमन बनकर रहे शिवाजी साटम

शिवाजी कहते हैं, "मैंने 22 साल तक ACP प्रद्युमन के रोल को एन्जॉय किया। शानदार यात्रा रही। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। फिलहाल मैं ब्रेक लेकर अपनी लाइफ एन्जॉय करने जा रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

शिवाजी नहीं जानते CID में लौटेंगे या नहीं

बकौल शिवाजी, "मैंने कड़ी मेहनत की है और एक ब्रेक सभी डिजर्व करते हैं। मेरा ट्रैक रिवाइव होगा या नहीं, इसके बारे में मेकर्स ही अच्छे से जानते होंगे।"

Image credits: Social Media
Hindi

CID में शिवाजी साटम को कौन रिप्लेस करेगा?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शिवाजी साटम को CID में पार्थ सम्थान रिप्लेस कर सकते हैं और उनका रोल एकदम नया होगा। पुष्टि बाकी है।

Image credits: Social Media

YRKKH: यह लड़की बन जाएगी अभीरा की सौतन, आएंगे 3 TWIST

महा ड्रामे के बाद भी YRKKH नहीं आया TRP टॉप पर, जानें बाकी का हाल

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं KSBKBT की 5 एक्ट्रेसेस, पहचानना होगा मुश्किल

Panchayat 4: 'फुलेरा की मंडली के साथ लौट रहे सचिव जी, तारीख कर लें नोट