YRKKH TWIST: रोहित-शिवानी के बाद क्या अब हो जाएगी इसकी मौत?
Hindi

YRKKH TWIST: रोहित-शिवानी के बाद क्या अब हो जाएगी इसकी मौत?

इस वजह से सभी का हुआ बुरा हाल
Hindi

इस वजह से सभी का हुआ बुरा हाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित और शिवानी की मौत हो गई है, जिससे सभी का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
अरमान लेगा यह फैसला
Hindi

अरमान लेगा यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि माधव और विद्या को एक ट्रक टक्कर मारने वाला होगा। ऐसे में अरमान उन दोनों को बचा लेगा और फिर पोद्दार हाउस आकर उनका ख्याल रखने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
कावेरी को पसंद नहीं आएगी यह चीज
Hindi

कावेरी को पसंद नहीं आएगी यह चीज

इसके बाद अरमान, अभीरा के साथ पोद्दार हाउस आ जाएगा। इसके बाद सभी लोग अरमान-अभीरा का घर लौटने पर स्वागत करेंगे। हालांकि, कावेरी को उनका आना बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी करेगी इसे याद

फिर कावेरी खुद को कमरे में बंद करके रोहित को याद करेगी और खूब रोएगी। इसके बाद वो कहेगी कि रोहित अब तुम्हारे जाने के बाद सब बर्बाद होने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर बनाएगा यह प्लान

वहीं दूसरी तरफ रोहित की मौत के बाद चारू का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में अभीर उसे पार्क लेकर जाने का प्लान बनाएगा। इसके बाद अभीर को पार्क में कियारा मिल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस दौरान कियारा, रोहित की मौत का दुख अभीर से शेयर करेगी। ऐसे में वो उसे गले लगा लेगा। वहीं दोनों को ऐसी हालत में चारु देख लेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि वो क्या कदम उठाएगी।

Image credits: Social Media

​CID Starcast Fees: 27 साल पहले शो के कलाकारों की इतनी थी पहली सैलरी

INDIAN IDOL बनी मानुषी घोष, दूसरी, तीसरी पोजीशन पर ये कंटस्टेंट

कौन हैं Manasi Ghosh, जो बनी Indian Idol 15 की विनर!

CID में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, शो से ACP प्रद्युमन का कटेगा पत्ता!