'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित और शिवानी की मौत हो गई है, जिससे सभी का बुरा हाल हो गया है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि माधव और विद्या को एक ट्रक टक्कर मारने वाला होगा। ऐसे में अरमान उन दोनों को बचा लेगा और फिर पोद्दार हाउस आकर उनका ख्याल रखने का फैसला करेगा।
इसके बाद अरमान, अभीरा के साथ पोद्दार हाउस आ जाएगा। इसके बाद सभी लोग अरमान-अभीरा का घर लौटने पर स्वागत करेंगे। हालांकि, कावेरी को उनका आना बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।
फिर कावेरी खुद को कमरे में बंद करके रोहित को याद करेगी और खूब रोएगी। इसके बाद वो कहेगी कि रोहित अब तुम्हारे जाने के बाद सब बर्बाद होने वाला है।
वहीं दूसरी तरफ रोहित की मौत के बाद चारू का बुरा हाल हो जाएगा। ऐसे में अभीर उसे पार्क लेकर जाने का प्लान बनाएगा। इसके बाद अभीर को पार्क में कियारा मिल जाएगी।
इस दौरान कियारा, रोहित की मौत का दुख अभीर से शेयर करेगी। ऐसे में वो उसे गले लगा लेगा। वहीं दोनों को ऐसी हालत में चारु देख लेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि वो क्या कदम उठाएगी।