25 साल बाद इतने बदल गए हैं Kyunki Saas Bhi.. के Celebs! पहचान पाओगे?
TV Apr 10 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अपरा मेहता
'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में अपरा मेहता, तुलसी की सास सविता विरानी के रोल में नजर आती थीं। 25 साल बाद अब वो ऐसी दिखती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अमर उपाध्याय
अमर उपाध्याय शो में तुलसी का पति मिहिर विरानी का किरदार निभाते थे। 25 साल बाद वो ऐसे दिखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
स्मृति ईरानी
'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' को छोड़ने के बाद स्मृति ईरानी ने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इतने सालों बाद उनका लुक काफी बदल गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
हितेन तेजवानी
'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में हितेन तेजवानी अहम रोल में दिखाई देते थे। 25 साल बाद भी हितेन तेजवानी के लुक में ज्यादा अंतर नहीं आया है।
Image credits: Social Media
Hindi
गौरी प्रधान तेजवानी
हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान तेजवानी भी शो में नजर आती थीं। इसी शो के दौरान गौरी को हितेन से प्यार हुआ था और दोनों ने शादी कर ली थी। इतने साल बाद अब वो ऐसी दिखती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट बिग स्क्रीन से पहले टीवी में काम करते थे। इतने सालों में वो काफी बदल गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मौनी रॉय
शो में मौनी रॉय क्रिष्णा तुलसी का किरदार निभाती थीं। 25 सालों में मौनी काफी बदल गई हैं।