25 साल बाद इतने बदल गए हैं Kyunki Saas Bhi.. के Celebs! पहचान पाओगे?
Hindi

25 साल बाद इतने बदल गए हैं Kyunki Saas Bhi.. के Celebs! पहचान पाओगे?

अपरा मेहता
Hindi

अपरा मेहता

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में अपरा मेहता, तुलसी की सास सविता विरानी के रोल में नजर आती थीं। 25 साल बाद अब वो ऐसी दिखती हैं।

Image credits: Social Media
 अमर उपाध्याय
Hindi

अमर उपाध्याय

अमर उपाध्याय शो में तुलसी का पति मिहिर विरानी का किरदार निभाते थे। 25 साल बाद वो ऐसे दिखते हैं।

Image credits: Social Media
स्मृति ईरानी
Hindi

स्मृति ईरानी

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' को छोड़ने के बाद स्मृति ईरानी ने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इतने सालों बाद उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हितेन तेजवानी

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में हितेन तेजवानी अहम रोल में दिखाई देते थे। 25 साल बाद भी हितेन तेजवानी के लुक में ज्यादा अंतर नहीं आया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी प्रधान तेजवानी

हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान तेजवानी भी शो में नजर आती थीं। इसी शो के दौरान गौरी को हितेन से प्यार हुआ था और दोनों ने शादी कर ली थी। इतने साल बाद अब वो ऐसी दिखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट बिग स्क्रीन से पहले टीवी में काम करते थे। इतने सालों में वो काफी बदल गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मौनी रॉय

शो में मौनी रॉय क्रिष्णा तुलसी का किरदार निभाती थीं। 25 सालों में मौनी काफी बदल गई हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: अभीरा-अरमान की लाइफ में विलेन बना यह शख्स

YRKKH Spoiler: ऐसे बढ़ेंगी अभीरा की मुश्किलें, आएंगे 3 धमाकेदार TWIST

सालों से बेरोजगार बैठे हैं TV के 7 हिट एक्टर्स, नहीं मिला शोज में काम

YRKKH SPOILER: ये शख्स चलेगा अरमान के खिलाफ चाल, आएंगे 3 TWIST