Hindi

YRKKH: दादी सा के सामने यह शर्त रख देगा अरमान, आएंगे 3 TWIST

Hindi

अरमान कर रहा यह कोशिश

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद अरमान अपने भाई की जगह लेने की कोशिश कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या ऐसे करेगी अभीरा का इस्तेमाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या, अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बनाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देगी। वहीं वो अभीरा का इस्तेमाल करेगी, लेकिन अभीरा साफ इनकार कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी करेगी इस चीज के लिए मना

ऐसे में विद्या बिना किसी को बताए अपनी वसीयत बनाएगी। वहीं संजय, कावेरी को पूरी जमीन जायदाद दक्ष के नाम करने को कहेगा। हालांकि कावेरी ऐसा नहीं करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान, दादी सा के सामने रखेगा यह शर्त

इसके बाद अरमान पोद्दार फर्म में काम करने के लिए राजी हो जाएगा, लेकिन वो दादी सा के सामने शर्त रखेगा कि उसके साथ अभीरा भी पार्टनर के रूप में फर्म ज्वाइन करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, अरमान की यह शर्त दादी सा भी मान जाएंगी। इसके बाद विद्या अरमान को जबरदस्ती रोहित का कोट पहनाएगी और उसमें अरमान को देखने लगेगी।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 40+ एक्ट्रेसेस, चौथी को देख लगेगा झटका

TRP रिपोर्ट में Anupama से फिर छिना नंबर 1 का खिताब, जानें बाकी का हाल

Anupamaa: ख्याती का यह सच आएगा सबके सामने, आएंगे 3 TWIST

25 साल बाद इतने बदल गए हैं Kyunki Saas Bhi.. के Celebs! पहचान पाओगे?