Hindi

Anupamaa Maha Twist: इस वजह से गुंडों के बीच फंस जाएगी आध्या

Hindi

इस वजह से अनुज हुआ पागल

अनुपमा में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, आध्या की वजह से पागल हो गया है। ऐसे में अनुपमा उसे ढूंढने में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा फैसला लेगी कि किसी भी तरह वो आध्या को खोज निकालेगी, जिससे अनुज ठीक हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज लगाएगा अनु पर यह इल्जाम

वहीं अनुज, अनुपमा को खरी खोटी सुनाएगा और कहेगा कि तुम्हारी वजह से मेरी आध्या मुझसे दूर चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

इसके बाद अनुपमा, यशदीप से आध्या को ढूंढने के लिए कहेगी। वहीं दिखाया जाएगा कि आध्या मरी हुई नहीं बल्कि जिंदा है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या होगी किडनैप

वहीं उसे कुछ गुंडों ने कैद कर रखा है। ऐसे में अनुपमा उसे पता लगाने की तैयारी करेगी। आध्या अनु से संपर्क करने की कोशिश करेगी, लेकिन उसका अपहरण कर लिया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी ओर आध्या को किसी तरह फोन मिलेगा और वो घर पर फोन करने कि कोशिश करेगी, लेकिन वहां कोई आएगा और उससे फोन छीन लेगा। अनु-आध्या का मिलन कैसे होगा यह देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

8 फीमेल कंटेस्टेंट Bigg Boss 18 में मचाएंगी तहलका, TOP लिस्ट में कौन?

Anupama Twist:खतरे में आई अनुज की जान, आध्या को इस शख्स ने किया किडनैप

KKK 14 के कंटेस्टेंट्स करते हैं इतनी कमाई, जानें कुल संपत्ति

क्या इस वजह से गिर रही Khatron Ke Khiladi 14 की टीआरपी