अनुज के लिए अपने हाथ से खाना बनाएगी अनु, क्या इस बार हो जाएगी मुलाकात!
TV Jan 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज-अनुपमा को नहीं मिलने देगी छोटी
अनुपमा में ढेर सारा ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका में है। वहीं छोटी यानी आद्या फैसला करती है कि अनुज-अनुपमा का मिलने नहीं देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने श्रुति को समझाई यह बात
अब दिखाया जाएगा कि रेस्टोरेंट में अनु, श्रुति को समझाती है कि वो जानने की कोशिश करे कि एके (अनुज) के पास्ट में ऐसा क्या हुआ था जिससे वो परेशान रहता है और उसे ठीक करने की कोशिश करे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज के सामने आई अनुपमा
इसके बाद अनुपमा वहां से विक्रम के साथ सामान लेने जाती है, तभी रेड लाइट पर अनुज, अनुपमा को एक टैक्सी में बैठे हुए देख लेता है और वह कार की तरफ भागते हुए सड़क पर पहुंच जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज का हुआ एक्सीडेंट
ऐसे में पीछे से कार उसे टक्कर मार देती है, उसका एक्सीडेंट हो जाता है। इसके बाद अनुपमा को कुछ एहसास होता है और वो कार से उतरकर देखती है, लेकिन लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को आई अनुपमा की याद
अस्पताल के बाद अनुज को घर ले जाया जाता है। ऐसे में वो अनु को याद कर रहा होता है। यहां तक कि वो एक बार अपनी बेटी के सामने अनु का नाम तक ले लेता है, जिसका बाद आध्या भी घबरा जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ऐसे करेगी श्रुति की मदद
श्रुति, अनुपमा को फोन करके अनुज की हालत के बारे में बताती है, तब अनुपमा उसे शांत करवाती है। फिर श्रुति कहती है कि वो एके के लिए खाना बनाना चाहती है, लेकिन उससे हो नहीं पा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज के लिए खाना बनाएगी अनुपमा
फिर अनुपमा, श्रुति को समझाती है और फिर कहती है कि अगर उसे ठीक लगे तो वो खाना बना लाएगी। फिर खाना लेकर जैसे ही अनु जाती है, तो आद्या दरवाजा खोलती है, जिससे आद्या परेशान हो जाती है।