Bigg Boss 17 Highlights: इस वजह से फूट-फूटकर रोने लगे मुनव्वर फारूकी
TV Jan 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
शो में मुनव्वर की बहन की हुई एंट्री
'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मियों के बाद अब घर में मुनव्वर फारूकी की बहन की एंट्री हुई, जिससे मुनव्वर इमोशनल हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ने किया मुनव्वर की बहन का स्वागत
हुआ ये कि सबसे पहले बिग बॉस मुनव्वर की बहन का स्वागत करते हैं। फिर मुनव्वर की बहन जैसे ही उन्हें देखती हैं, वैसे ही वो उन्हें गले से लगाते हुए कहती हैं, 'बहुत रोया है मेरा भाई।'
Image credits: Social Media
Hindi
बहन को देख फूट-फूटकर रोने लगे मुनव्वर
वहीं मुनव्वर भी अपनी बहन को देखकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं। मुनव्वर को टूटता देख अभिषेक भी भावुक हो जाते हैं। ऐसे में मुनव्वर की बहन उन्हें संभालती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मुनव्वर की बहन ने किया आयशा खान को इग्नोर
इसके बाद वो सभी घर वालों से मिलती हैं, लेकिन आयशा खान को इग्नोर कर देती हैं। ये देखकर आयशा का मुंह बन जाता है और वो कहती हैं कि मुझे इग्नोर कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
बहन ने मुनव्वर से कही यह बात
फिर वो हॉल में बैठकर मुनव्वर से बात करते हुए कहती हैं कि आयशा को जो करना था, वो उसने कर लिया, लेकिन कम से कम सामने वाले को ये एहसास दिला कि तूने मेरे साथ कितना बुरा किया।
Image credits: Social Media
Hindi
आयशा खान के भाई की भी हुई शो में एंट्री
मुनव्वर की बहन के आने के बाद शो में आयशा के भाई की भी एंट्री होती है। हालांकि, वो मुनव्वर से बात करते हैं, लेकिन उनके बीच में क्या बात हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।