Hindi

YRKKH Spoiler: रोहित की मौत के बाद अब यह शख्स चढ़ेगा मौत के मुंह

Hindi

रोहित हुआ लापता

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा ह कि रोहित के एक्सीडेंट में गायब होने के बाद से रूही का बुरा हाल हाल है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से बुरी तरह टूटी रूही

अब शो में दिखाया जाएगा कि दादी सा रूही को मनीष के साथ जाने नहीं देंगी, जिससे रूही बुरी तरह से टूट जाएगी, लेकिन दादी सा अपनी जिद्द खत्म नहीं करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी रूही की हालत खराब

इसके बाद रूही अपने दुख को याद करते हुए परेशान हो जाएगी और नींद की गोलियां खा लेगी। रूही की हालत खराब होता देख अरमान घबरा जाएगा और उसे रूम में ले जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी रूही की मदद

अभीरा भी रूही को देखकर परेशान हो जाएगी और उसे सोने नहीं देगी। रूही की ऐसी हालत देखकर दादी, मीनाक्षी से कहती हैं कि वो इस चीज के बारे में घरवालों को बिल्कुल भी नहीं बताए।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा का सपना होगा पूरा

वहीं अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में रोहित की वापसी होगी या नहीं। इसके साथ ही दिखाया जाएगा कि अभीरा का वकील बनने का सपना पूरा हो जाएगा, वो अपने पेपर क्लियर कर लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, फिर अभीरा के इस सपने पर पानी फेरने का काम दादी सा करेंगी, लेकिन वो इस बार क्या प्लान बनाएंगी इसका खुलासा मेकर्स ने अब तक नहीं किया है।

Image credits: Social Media

सवि ने ईशान पर लगाए यह इल्जाम, गिल्ट में आकर ईशान ने लिया यह फैसला

Anupamaa के 2 MAHA Twist: अमेरिका में ऐसे हुआ अनुज का एक्सीडेंट

Bigg Boss 17 Highlights: आयशा खान ने खोले मुनव्वर फारूकी के यह राज

मां बनने के बाद 43 दिन में फिट हुई रुबीना दिलैक, ऐसे घटाया अपना वजन