सवि ने ईशान पर लगाए यह इल्जाम, गिल्ट में आकर ईशान ने लिया यह फैसला
TV Jan 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि हुई इस शख्स से शादी करने के लिए तैयार
'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अपने परिवार को बचाने के लिए सवि, समृद्ध से शादी करने के लिए तैयार हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी सवि के परिवार की मौत
अब शो में दिखाया जाएगा कि समृद्ध, सवि के पूरे परिवार को जान से मारने के लिए बम फिट करेगा। ऐसे में बम ब्लास्ट हो जाएगा और सवि का पूरा परिवार मर जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के पैरों के तले खिसकेगी जमीन
फिर सवि परिवार के सभी लोगों को अस्पताल लेकर जाएगी। लाख कोशिश के बाद भी वो हिरणी के सिवाए किसी को भी नहीं बचा पाएगी। ऐसे में सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने बताई सच्चाई
सवि, ईशान को सारी बात बताएगी। ऐसे में ईशान भी सवि को सच बताने का फैसला करेगा। ईशान बताएगा कि किस तरह से पुलिस के आने में देर होने की वजह से उसका समृद्ध से झगड़ा हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने ईशान पर लगाया यह इल्जाम
ईशान, सवि को बम ब्लास्ट की सारी कहानी बताएगा। सच जानकर सवि हैरान रह जाएगी। सवि कहेगी कि ईशान की वजह से सबकी मौत हुई और वो अनाथ हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा का होगा बुरा हाल
सवि, ईशान को खूब जलील करेगी। ऐसे में वो गिल्ट फील करना शुरू करने लगेगा। फिर सवि को सहारा देने के लिए ईशान उससे शादी कर लेगा। ईशान के इस फैसले से रीवा का बुरा हाल होगा।