Hindi

2024 में Dunki, Salaar, Tiger 3 सहित ये टॉप मूवी हो रहीं OTT पर रिलीज़

Hindi

OTT Releases Of 2024

 साल 2023 में थिएटर में रिलीज होने वाली सुपरहिट मूवी अब साल 2024 के जनवरी महीने में ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयार है।

Image credits: instagram
Hindi

Salaar की बंपर कमाई जारी

प्रभास और श्रुति हासन की सलार रिलीज़ के तीसरे हफ्ते 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

Image credits: instagram
Hindi

Salaar OTT Release

सलार मूवी अभी भी थिएटर में जमी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये मूवी 12 जनवरी 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

The Kerala Story OTT Relese

'द केरल स्टोरी' ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी 5 ने इस मूवी के राइट्स खरीदे हैं। 

Image credits: @Viral
Hindi

द केरल स्टोरी जनवरी महीने में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार

'द केरल स्टोरी' मूवी जनवरी 2024 की किसी डेट पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी।

Image credits: @Viral
Hindi

Agent OTT Release Date

साउथ स्टार अखिल अक्किनेनी की 'एजेंट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई हो, फैंस मूवी की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। जनवरी के अंत तक सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: social media
Hindi

Zwigato OTT Release

कपिल शर्मा की Zwigato एक खास वर्ग के दर्शकों को पसंद आई थी। वहीं कॉमेडियन के फैंस इस मूवी का ओटीटी पर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: social media
Hindi

Dunki OTT Release

राजकुमनार हिरानी के डायरेक्शन और शाहरुख खान स्टारर डंकी को रिलीज़ हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मूवी 2024 में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: instagram
Hindi

Tiger 3 OTT Release

सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 ने थिएटर पर बंपर कमाई की थी । प्राइम वीडियो पर इस मूवी को रिलीज किया जा चुका है।

Image credits: instagram

अभिषेक के पहले BB में ये कंटेस्टेंट्स भी हुए थे साइडलाइन, 2 विनर रहे

मोटी रकम वसूल रहे BB17 के यह 6 कंटेस्टेंट, 1 हफ्ते की ले रहे इतनी Fees

YRKKH Spoiler: रोहित की मौत के बाद अब यह शख्स चढ़ेगा मौत के मुंह

सवि ने ईशान पर लगाए यह इल्जाम, गिल्ट में आकर ईशान ने लिया यह फैसला