Anupamaa का Maha Twist: अनुज नहीं बल्कि यह शख्स करेगा अनु को प्रपोज
Hindi

Anupamaa का Maha Twist: अनुज नहीं बल्कि यह शख्स करेगा अनु को प्रपोज

अनुपमा ने जीती यह ट्रॉफी
Hindi

अनुपमा ने जीती यह ट्रॉफी

अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सुपरशेफ जीत गई है। इसके बाद यशदीप, अनुपमा को स्पाइस एंड चटनी का को-मालिक बनने के लिए बोलता है।

Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
यशदीप करेगा अपने दिल की बात
Hindi

यशदीप करेगा अपने दिल की बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप, अनुपमा से अपने दिल की बात कहना चाहता, लेकिन वह बोल नहीं पाता है। वो हर बार अपने आपको रोक लेता है।

Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
यशदीप करेगा अपने प्यार का इजहार
Hindi

यशदीप करेगा अपने प्यार का इजहार

लेकिन अब यशदीप, अनुपमा को अपने दिल की बात बताने के बारे में सोचेगा और अपने प्यार का इजहार करेगा। दरअसल अनुपमा के स्पाइस एंड चटनी की मालिक होने पर छोटी सी पार्टी रखी जाएगी।

Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi

अनुज के सामने आएगी सच्चाई

ऐसे में पार्टी में सभी लोग सेलिब्रेट कर रहे होंगे। इस दौरान सभी लोग डांस कर रहे होंगे, तभी यशदीप की जेब से रिंग बॉक्स गिर जाएगा। ऐसे में अनुज अंगूठी देख लेगा।

Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi

अनुज को समझ आएगी यह बात

इसके बाद अनुज, यशदीप से पूछेगा कि क्या यह अंगूठी अनुपमा के लिए है। इस पर यशदीप हां बोलेगा। वहीं अनुज समझ जाता है कि यशदीप अनुपमा को प्रपोज करने वाला है।

Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि क्या अनुज, अनुपमा और यशदीप के बीच आएगा या नहीं। वहीं अनुज को श्रुति से शादी करनी है ऐसे में अनुज के फैसले से शो की कहानी में ट्विस्ट आ सकता है।

Image credits: Social Media

TMKOC हुआ TRP लिस्ट से बाहर, जानिए किन शोज का दबदबा बरकरार

सबसे बड़ा TV स्टार,पहली फीस 500 रु,अब 1 शो का 5 CR, 192 देशों तक पहुंच

Ramayana में सीता बनी ये 6 एक्ट्रेस, Sai Pallavi के सामने ये चुनौती

जानिए TV की कौन सी TOP हसीनाएं साउथ की फिल्मों में मचा चुकी हैं तहलका