अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा सुपरशेफ जीत गई है। इसके बाद यशदीप, अनुपमा को स्पाइस एंड चटनी का को-मालिक बनने के लिए बोलता है।
Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi
यशदीप करेगा अपने दिल की बात
अब शो में दिखाया जाएगा कि यशदीप, अनुपमा से अपने दिल की बात कहना चाहता, लेकिन वह बोल नहीं पाता है। वो हर बार अपने आपको रोक लेता है।
Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi
यशदीप करेगा अपने प्यार का इजहार
लेकिन अब यशदीप, अनुपमा को अपने दिल की बात बताने के बारे में सोचेगा और अपने प्यार का इजहार करेगा। दरअसल अनुपमा के स्पाइस एंड चटनी की मालिक होने पर छोटी सी पार्टी रखी जाएगी।
Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi
अनुज के सामने आएगी सच्चाई
ऐसे में पार्टी में सभी लोग सेलिब्रेट कर रहे होंगे। इस दौरान सभी लोग डांस कर रहे होंगे, तभी यशदीप की जेब से रिंग बॉक्स गिर जाएगा। ऐसे में अनुज अंगूठी देख लेगा।
Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi
अनुज को समझ आएगी यह बात
इसके बाद अनुज, यशदीप से पूछेगा कि क्या यह अंगूठी अनुपमा के लिए है। इस पर यशदीप हां बोलेगा। वहीं अनुज समझ जाता है कि यशदीप अनुपमा को प्रपोज करने वाला है।
Image credits: Anupamaa Spoiler Alert
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि क्या अनुज, अनुपमा और यशदीप के बीच आएगा या नहीं। वहीं अनुज को श्रुति से शादी करनी है ऐसे में अनुज के फैसले से शो की कहानी में ट्विस्ट आ सकता है।