Anupamaa के 3 Spoiler alert: अनुज इससे करने जा रहा शादी
TV Feb 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज की हुई मुलाकात
अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज की मुलाकात हो गई है। वहीं अनुज, श्रुति को सब कुछ सच-सच बताना चाहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के लिए तड़प रहा अनुज
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा के लिए तड़पता हुआ नजर आएगा। अनुज अनुपमा को फोन करेगा, लेकिन दोनों कुछ बोलेंगे नहीं। फिर अनुज रात भर अनुपमा को याद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
छप गए अनुज-श्रुति के शादी के कार्ड
रात को अनुज, श्रुति से बात करने का फैसला करेगा, लेकिन तभी श्रुति उसे बताएगी कि उसको भी एक बात करनी है। श्रुति अनुज के सामने एक लिफाफा रख देगी जो उन दोनों की शादी का कार्ड का होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हैरान हुआ अनुज
अनुज उस कार्ड को देखकर हैरान रह जाएगा। श्रुति बताएगी कि उन दोनों की शादी की डेट निकल गई है। अब देखना खास होगा कि अनुज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ये होगा खास
दूसरी तरफ यशदीप, अनुपमा को किंजल के घर छोड़ देता है और घर में अनुपमा, परी के साथ खूब खेलती है। तभी तोषू को किंजल अनुपमा से बात करने के लिए ईशारा करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अधिक ने भेजा पाखी को नोटिस
तोषू, अनुपमा से उसके साथ रहने के लिए कहेगा। हालांकि अनुपमा साफ मना कर देगी। वहीं शाह हाउस में अधिक पाखी को बेटी की कस्टडी के लिए कोर्ट का नोटिस भेजेगा जिस वजह से पाखी भड़क जाती है।