जानिए TMKOC की स्टारकास्ट को प्रति एपिसोड मिलती है कितनी मोटी रकम
Hindi

जानिए TMKOC की स्टारकास्ट को प्रति एपिसोड मिलती है कितनी मोटी रकम

 दीलिप जोशी (जेठालाल)
Hindi

दीलिप जोशी (जेठालाल)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लीड रोल निभाने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए फीस ले रहे हैं।

Image credits: Social Media
दिशा वकानी (दया बेन)
Hindi

दिशा वकानी (दया बेन)

दिशा वकानी एक एपिसोड के 1 लाख 50 हजार रुपए चार्ज करती थीं।

Image credits: Social Media
शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)
Hindi

शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता का उल्टा चश्मा)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा एक एपिसोड के 1 लाख रुपए लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बबीता जी (मुनमुन दत्ता)

इस शो में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए की फीस वसूल रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमित भट्ट (बापूजी)

बापूजी यानी अमित भट्ट हर एपिसोड के 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदार चंदावरकर (आत्माराम तुकाराम भिड़े)

आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदावरकर को एक एपिसोड के 80 हजार रुपए वसूलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शरद शांक्ला (अब्दुल)

अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद शांक्ला हर एपिसोड के 35 हजार रुपए ले रहे हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: टीटू के करीब जाने के लिए पाखी ने चली यह चाल!

एक्टर-डायरेक्टर 4 जोड़ियों का कमाल, 2023 में दीं ये ब्लॉकबस्टर वेबसीरीज

जानिए किन 6 कारणों से डूब रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की नैया

YRKKH spoiler alert: रूही ने अरमान के नजदीक आने के लिए चली यह चाल