Anupamaa Maha Twist: टीटू के करीब जाने के लिए पाखी ने चली यह चाल!
TV Jan 31 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज की हुई मुलाकात
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा की पहली मुलाकात होगी, जिससे अनुपमा टूट जाएगी और खूब रोएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई इमोशनल
रोते-रोते अनुपमा को अहसास होता है कि वह क्या कर रही है, पिछले पांच सालों से कोई रिश्ता उसके पास नहीं था, और रिश्तों को पीछे छोड़ उसने खुद को सबसे पहले रखने का सोचा था।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति, अनुज से करेगी यह सवाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज बैठकर अनुपमा के बारे में ही सोचेगा। तभी श्रुति उसके पास जाएगी और बार-बार अनुज से पूछेगी कि आखिर उसे क्या हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज का झूठ आएगा श्रुति के सामने
इस दौरान अनुज झूठ बोलने की कोशिश करेगा, लेकिन श्रुति साफ समझ जाएगी कि बात कुछ और है। श्रुति, अनुज से कहेगी कि झूठ ऐसा बोलो जिसपर यकीन तो हो जाए।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ बेचैन
फिर अनुज आद्या का बहाना लगाकर झूठ बोल देगा। वहीं श्रुति, अनुपमा को फोन लगा देती है, ऐसे में अनुपमा की आवाज सुनकर अनुज एक बार फिर बेचैन हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीटू बना सेलिब्रिटी
दूसरी तरफ टीटू के सेलिब्रिटी होने की बात जानकर पाखी, टीटू के करीब जाने की कोशिश में लग जाएगी। वह टीटू को अपनी स्टोर का एंबेसडर बना लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी आएगी टीटू के करीब
वहीं टीटू भी डिंपी के करीब जाने के लिए पाखी का ऑफर मान जाएगा, लेकिन पाखी है कि टीटू के करीब जाने के घटिया-घटिया बहाने सोचेगी। हालांकि, यह बात टीटू समझ जाएगा।