एक्टर-डायरेक्टर 4 जोड़ियों का कमाल, 2023 में दीं ये ब्लॉकबस्टर वेबसीरीज
TV Jan 31 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
2023 में OTT पर किंग रहा कंटेंट
हमेशा की तरह 2023 में भी OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट ही किंग रहा। स्टार्स की अदाकारी ने इसमें चार चांद लगाए। पेश हैं बीते साल की 4 ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ियां...
Image credits: Social Media
Hindi
1. सुष्मिता सेन- अर्जुन और कार्तिक
अर्जुन और कार्तिक 2023 में सुष्मिता सेन को लेकर वेब सीरीज 'ताली' लेकर आए, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। 6 एपिसोड की यह सीरीज गौरी सावंत की बायोपिक है, जो जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
Image credits: Social Media
Hindi
2. शाहिद कपूर- राज और डीके
अमेजन प्राइम वीडियो पर शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' टॉप लिस्ट में शामिल रही, जिसका डायरेक्शन राज और डीके ने किया है। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
3. आर. माधवन- शिव रवैल
यशराज फिल्म्स भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड आर. माधवन स्टारर 'द रेलवे मैन' लेकर आए, जिसे शिव रवैल ने डायरेक्ट किया। 4 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
4. सोनाक्षी सिन्हा-जोया अख्तर और रीमा कागती
जोया अख्तर और रीमा कागती ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर 'दहाड़' बनाई, जो बर्लिन फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली पहली इंडियन सीरीज बनी।अमेजन प्राइम पर उपलब्ध इस सीरीज में 8 एपिसोड्स हैं।