Hindi

CID आखिर क्यों बंद हुआ, 26 साल बाद इंस्पेक्टर दया ने किया खुलासा

Hindi

TV का मोस्ट पॉपुलर शो CID

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक सीआईडी आज भी दर्शकों के जहन में बसा हुआ है। आज भी लोग एसीपी प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को याद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

21 साल लगातार चला CID

मोस्ट फेमस शो CID करीब 21 साल चला और एक दिन अचानक बंद हो गया। शो की शुरुआत 21 जनवरी 1998 को हुई थी। 27 अक्टूबर, 2018 को इसे ऑफ एयर कर दिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों बंद हुआ CID

इतना फेमस सीरियल सीआईडी आखिर क्यों बंद हुआ इसको लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में शो में सीनियर इंस्पेक्टर दया का रोल करने वाले दयानंद शेट्टी ने खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

दया ने बतााई सीआईडी बंद होने की वजह

दया ने बताया कुछ आंतरिक राजनीति भी हो सकती है या फिर कुछ और। मुझे लगता है शो को खराब किया गया। शो जिस गति के साथ 21 साल से चल रहा था, उसको बंद करना ठीक नहीं था।

Image credits: instagram
Hindi

बंद करने की जरूरत नहीं थी- दया

दया ने इंटरव्यू में दौरान कहा- जो चीज पैदा होती है, उसको खत्म तो होना ही है। हमको ऐसा लगता था कि जिस क्रेज के साथ ये चल रहा था उसको बंद करने की जरूरत नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

सीआईडी से पॉपुलर हुए दयानंद शेट्टी

दयानंद शेट्टी सीआईडी में इंस्पेक्टर दया का रोल करने के बाद घर-घर में खूब पॉपुलर हुए। उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

इन TV शोज में किया दयानंद शेट्टी ने काम

दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के अलावा जस्सी जैसी कोई नहीं, कुसुम, गुटुर गु, अदालत, सूर्या द सुपर कॉप, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सहित अन्य सीरियलों में भी काम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म में नजर आए दयानंद शेट्टी

दयानंद शेट्टी ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे, सिंघम रिटर्न, गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्मों में काम किया।

Image Credits: instagram