टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक सीआईडी आज भी दर्शकों के जहन में बसा हुआ है। आज भी लोग एसीपी प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को याद करते हैं।
मोस्ट फेमस शो CID करीब 21 साल चला और एक दिन अचानक बंद हो गया। शो की शुरुआत 21 जनवरी 1998 को हुई थी। 27 अक्टूबर, 2018 को इसे ऑफ एयर कर दिया गया।
इतना फेमस सीरियल सीआईडी आखिर क्यों बंद हुआ इसको लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में शो में सीनियर इंस्पेक्टर दया का रोल करने वाले दयानंद शेट्टी ने खुलासा किया।
दया ने बताया कुछ आंतरिक राजनीति भी हो सकती है या फिर कुछ और। मुझे लगता है शो को खराब किया गया। शो जिस गति के साथ 21 साल से चल रहा था, उसको बंद करना ठीक नहीं था।
दया ने इंटरव्यू में दौरान कहा- जो चीज पैदा होती है, उसको खत्म तो होना ही है। हमको ऐसा लगता था कि जिस क्रेज के साथ ये चल रहा था उसको बंद करने की जरूरत नहीं थी।
दयानंद शेट्टी सीआईडी में इंस्पेक्टर दया का रोल करने के बाद घर-घर में खूब पॉपुलर हुए। उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला।
दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के अलावा जस्सी जैसी कोई नहीं, कुसुम, गुटुर गु, अदालत, सूर्या द सुपर कॉप, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सहित अन्य सीरियलों में भी काम किया।
दयानंद शेट्टी ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे, सिंघम रिटर्न, गोविंदा नाम मेरा जैसी फिल्मों में काम किया।