Hindi

Anupamaa का Big Twist: ऐसे खत्म हुई अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी

Hindi

अनुज करने जा रहा श्रुति से शादी

अनुपमा में इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तोषू फरार है, जिसके बारे में सिर्फ वनराज को पता है। वहीं अनुज-श्रुति की शादी की डेट पक्की हो गई गई, जिसके अनु का बुरा हाल है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज अनु से कहेगा यह बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज अकेले में मिलेंगे। इस दौरान अनुज, अनुपमा को बताएगा कि श्रुति उसकी और आध्या की लाइफ में काफी इंपोर्टेंट है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज देगा अनुपमा को गुलाब

इसके बाद दोनों शांत रह कर आंखों ही आंखों में बातें करते दिखेंगे, जिसके बाद अनुज, अनुपमा को एक व्हाइट रोज देकर दोस्ती का रिश्ता शुरू करेगा और फिर वो वहां से चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज होगा खुश

अनुज के जाते ही अनुपमा खुद बोलेगी कि आज इस स्टोरी का भी अंत हो गया, लेकिन मुझे स्टोरी तो मिली है और यही बहुत है।' ये सब कुछ दूर खड़ा वनराज देख कर खुश हो रहा होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज मारेगा अनु को ताने

वहीं अनुज भी श्रुति को बता देगा कि वो अनुपमा से मिलकर और उसे क्लोजर दे कर आया है। दूसरी ओर अनुपमा को घर में देखते ही वनराज खुशी के मारे उसे ताने देने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देगी वनराज को पुलिस की धमकी

वहीं अनुपमा, वनराज को एक बार फिर पुलिस की धमकी देती है। तभी बा अनुपमा को बाबूजी, काव्या, डिंपी और सब लोग के अमेरिका आने का बताकर चुप रहने की नसीहत देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

बा चलेगी यह चाल

साथ ही वनराज को भी शांत रहने के लिए बोलेगी, ताकि वो सब लोगों का काम अनुपमा से करवा सके। ऐसे में अनुपमा सब लोगों के साथ मिलकर बापूजी के स्वागत की तैयारी करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद बापूजी अमेरिका पहुंच जाते हैं, तब अनु बापू जी को देखकर इमोशनल हो जाती है। इसके बाद पाखी से मिलती है और अपनी बेटी के रूखे व्यवहार से हैरान रह जाती है।

Image credits: Social Media

इतनी क्यूट है Rahul Vaidya, Disha Parmar की बेटी, हो जाएंगे फिदा

एल्विश यादव को सपोर्ट करने की वजह से यह 6 सेलेब्स हुए जमकर TROLL

YRKKH में शहजादा-प्रतीक्षा से पहले इन CELEB को किया गया रातों रात बाहर

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा करेंगी शादी! खुद बताया क्या है तैयारी?