Hindi

Anupamaa Twist: अमेरिका आते ही पाखी की होगी इस शख्स से जमकर लड़ाई

Hindi

शाह फैमिली पहुंची अमेरिका

अनुपमा में मेकर्स बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि पूरी शाह फैमिली अमेरिका पहुंच गई है। जहां बापूजी को देखकर अनु रोने लगती है, वहीं पाखी से उसकी बहस हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से इमोशनल हो जाएगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, समर के बेटे अंश से मिलकर खूब रोने लगेगी। इसके बाद मस्ती मजाक के बीच किंजल, अधिक का जिक्र करेगी, तब पाखी बताएगी कि मैं और अधिक अलग हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगी अनुपमा की पाखी से बहस

ये सुनकर अनु शॉक हो जाएगी और इसके पीछे की वजह पूछेगी। ऐसे में पाखी भड़क जाएगी और कहेगी कि आपको क्या मतलब, आप तो गायब हो गई थीं। इस दौरान मां-बेटी में बहस हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यशदीप से मिलेगी अनुपमा

इसके बाद बापूजी एक-एक करके अनुपमा को परिवार के हर मेंबर का हाल चाल देंगे। अनुपमा को जेल से निकालने के लिए यशदीप ने लोन लिया था, जिस वजह से रेस्टोरेंट बंद होने की कगार पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी होली की तैयारी

उसके बाद अनुपमा, यशदीप से मिलेगी, जो परेशान नजर आएगा। हालांकि, यशदीप अनुपमा को ये सब नहीं बताएगा। वहीं अनुपमा होली की तैयारियों में लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से होगी आध्या शॉक

दूसरी तरफ आध्या और पाखी सड़क पर फोन पर बात करते करते चल रहे होंगे, तभी दोनों की टक्कर हो जाएगी और उनका फोन गिर जाएगा। ऐसे में आध्या पाखी को अमेरिका में देखकर शॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इस दौरान पाखी, आध्या को बदतमीज के साथ भला बुरा सुना देगी। वहीं आध्या भी चुप नहीं रहेगी, वो भी पाखी को तगड़ा जवाब देगी। तभी वहां पर श्रुति आकर दोनों को शांत करवाएगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 2 Twist: यह शख्स घोलेगा अरमान-अभीरा के बीच जहर

जानिए कौन हैं Khatron Ke Khiladi 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट?

OTT पर रिलीज़ हुई Hrithik Roshan, DP की Fighter, यहां देखें

YRKKH में इस वजह से अभीरा का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, छोड़ेगी घर