YRKKH में इस वजह से अभीरा का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, छोड़ेगी घर
TV Mar 21 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे परेशान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है दादी सा ने अभीरा और अरमान को पोद्दार हाउस से निकलने का फैसला सुना दिया है, जिससे सभी परेशान हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही की यह बातें सुनेगी अभीरा
जहां अभीरा, दादी सा के पैरों में गिरकर माफी मांगती है। वहीं रूही अरमान को नसीहत देती है कि वो अभीरा को छोड़ दे और इस घर में खुशी खुशी से रहे। रूही की ये बातें अभीरा भी सुन लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा, अरमान से समझाएगी यह बात
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान को अपनी बातों से मना लेगी कि उसे यह घर छोड़ देना चाहिए। अभीरा अरमान से कहेगी कि, 'तुम बचपन से इस घर में रहे हो। मेरा क्या है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
मैं तो पहले भी अकेली रह चुकी हूं।' इसके बाद अभीरा, अरमान के साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक करेगी, ताकि वो उसे यादों की तरह सजा चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह इमोशनल हो जाएगी अभीरा
फिर अभीरा रोते हुए अपना सारा सामान पैक करने लग जाती है। अब शो में देखना खास होगा कि अभीरा और अरमान घर छोड़ेंगे या नहीं। वहीं दादी सा इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।