Hindi

YRKKH के 2 Twist: यह शख्स घोलेगा अरमान-अभीरा के बीच जहर

Hindi

अभीरा-अरमान को घर से निकाल देंगी दादी सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा, अभीरा और अरमान को घर से निकालना चाह रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भड़क जाएंगी दादी सा

शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान को दादी सा पोद्दार हाउस में रहने की इजाजत दे देती है, जिसके बाद जैसे ही दोनों दादी सा का आशीर्वाद लेने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो वो भड़क जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान हुआ अभीरा के साथ रोमांटिक

दादी सा बोलेंगी, 'एक दिन तुम इस लड़की को घर से बाहर निकालोगे।' और फिर वहां से चली जाती हैं। इसके बाद पोद्दार हाउस के सभी लोग फैमिली हग करते हैं। इसमें अरमान, अभीरा को खींच लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा मांगेगी अरमान की मां से माफी

इसके बाद चारू अपने बॉस से मिलेगी, जहां वो देव के सामने अपने प्यार का इजहार कर देगी और देव भी उसका प्यार स्वीकार कर लेगा। फिर अभीरा, विद्या से माफी मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही-अरमान की बातें सुन लेगी अभीरा

विद्या उसे माफ कर देगी और उसे अपनी मां के कंगन दे देगी। पहले अभीरा कंगन लेने से मना कर देगी। इसके बाद अभीरा, अरमान के कमरे में जाएगी, जहां वो रूही और अरमान की बातें सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही हो जाएगी शक

रूही, अरमान से पूछेगी, 'अगर अभीरा यहां से चली जाती तो तुम क्या फैसला लेते।' अभीरा भी ये बात सुनकर अंदर आ जाएगी और बोलेगी, 'मैं भी इस सवाल का जवाब जानना चाहती हूं।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से जल जाएगी रूही

ऐसे में अरमान, अभीरा-रूही दोनों को ही शांत करवाने की कोशिश करेगा। तभी अरमान, अभीरा के हाथ में अपनी नानी के कंगन देखकर हैरान हो जाएगा। यह देखकर रूही जल जाएगी।

Image credits: Social Media

जानिए कौन हैं Khatron Ke Khiladi 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट?

OTT पर रिलीज़ हुई Hrithik Roshan, DP की Fighter, यहां देखें

YRKKH में इस वजह से अभीरा का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, छोड़ेगी घर

Anupamaa का Big Twist: ऐसे खत्म हुई अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी