लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे आएंगे TWIST
TV Sep 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा की कहानी में आएगा ट्विस्ट
अनुपमा में टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स एक नई चाल चलने वाले हैं। खबरों के मुताबिक शो में फिर से लीप आने वाला है, जिससे शो की कहानी पूरी तरह से पलट जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा में आने वाला है 15 साल का लीप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही शो में 15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि शो से कई कलाकारों की छुट्टी हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी ने अनुपमा पर लगाए यह आरोप
इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी, आशा भवन में खूब ड्रामा करती है। इसके बाद वो कहती है कि अनुपमा की वजह से उसका घर टूट गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
इसके बाद वो आशा भवन में चिल्ला-चिल्लाकर कहेगी कि एक दिन अनुपमा सबको धोखा देकर भाग जाएगी और सब उसका मुंह देखकर भाग जाएगी। ऐसे में सभी लोग शॉक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगी लीप के बाद की कहानी
वहीं कहा जा रहा है कि लीप के बाद अनुपमा के सामने कुछ ऐसा होगा, जिससे वो सच में आशा भवन छोड़कर चली जाएगी। ऐसे में शो में नए किरदारों की एंट्री होगी और फिर खूब ड्रामा होगा।