Hindi

Anupamaa का MAHA Twist: अनु के सामने ऐसे खुलेगी श्रुति की पोल

Hindi

श्रुति पहुंची इंडिया

अनुपमा में इन दिनों ड्रामा चल रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि श्रुति इंडिया में टीटू-डिंपी की शादी में शामिल हो गई है। वहीं वो अनुपमा को जलाने के लिए अनुज के करीब आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को होगा श्रुति पर शक

अब शो में दिखाया जाएगा कि श्रुति को बार-बार मिस स्मिथ का फोन आएगा। ऐसे में अनुज को उस पर शक होगा। दूसरी तरफ शाह हाउस में आध्या सबके साथ समय बिताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा से होगी यह गलती

इस दौरान वनराज, टीटू के खिलाफ सबूत तलाश करने बाहर जाएगा और देविका उसका पीछा करेगी। दूसरी तरफ अनुपमा सामान लेने जाएगी और गलती से अनुज की कार में बैठ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को इस शख्स के साथ पकड़ेगी देविका

ऐसे में अनुज उससे बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन बा बाहर आ जाएंगी और अनुपमा चली जाएगी। वहीं देविका, वनराज का पीछा करेगी। इस दौरान वो वनराज को एक पुलिस ऑफिसर के साथ देखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ऐसे जानेगी श्रुति की सच्चाई

हालांकि वनराज, देविका को पकड़ लेगा और दोनों की थोड़ी सी बहस हो जाएगी। दूसरी तरफ श्रुति मिस स्मिथ से मिलेगी। दोनों के बीच हुई सारी बातें अनुपमा सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति ऐसे सुनाएगी अनुपमा को खरी खोटी

इस दौरान अनुपमा पहले मिस स्मिथ और फिर श्रुति को सुनाएगी। श्रुति अपने मन का जहर अनुपमा के सामने निकलेगी। वो अनुपमा पर आरोप लगाएगी कि उसकी वजह से अनुज-आद्या उससे दूर हो गए।

Image credits: Social Media

Kapil Sharma से कम नहीं ऑनस्क्रीन बीवी की कमाई, जानें सुमोना की NW

फिनाले हुआ नहीं और पता चल गया कौन है Bigg Boss OTT 3 का विनर!

सना-चंद्रिका-पौलोमी, BBOTT 3 प्रीमियर में रही किसकी बेस्ट-वर्स्ट ड्रेस

पति, 2 बीवियां तीनों Bigg Boss OTT 3 में, सालभर के 3 बच्चे घर में छोड़े