Hindi

Kapil Sharma से कम नहीं ऑनस्क्रीन बीवी की कमाई, जानें सुमोना की NW

Hindi

Sumona Chakravarti का बर्थडे

सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को अपना 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1988 में लखनऊ में हुआ था।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

एक्टर ही नहीं कॉमेडियन भी हैं सुमोना

सुमोना बंगाली फैमिली से आती हैं, एक्टिंग के अलावा वे बहुत ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

सुमोना को कपिल शर्मा ने दिया झटका

सुमोना तकरीबन 10 साल तक द कपिल शर्मा शो से जुड़ी रहीं, हालांकि नेटफ्लिक्स के लिए बनाए गए शो में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया । 

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

सुमोना की एक एपिसोड की फीस

रिपोर्ट की मानें तो सुमोना एक एपिसोड के लिए तकरीबन 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

विज्ञापन से भी करती हैं मोटी कमाई

सुमोना टीवी ऐड, स्टेज शो ब्रांड अडोर्समेंट, सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी इनकम कमाती हैं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

हर महीने इतने लाख कमाती हैं सुमोना

सुमोना चक्रवर्ती एक महीने में तकरीबन 40 लाख रुपए ( abp की रिपोर्ट के मुताबिक ) तक कमाती हैं।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

इसी रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना सालाना 6 करोड़ की कमाई करती हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

सुमोना की नेट वर्थ

वहीं साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना की नेटवर्थ तकरीबन 91 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti
Hindi

बड़े अच्छे लगते हैं में बटोरी तारीफें

सुमोना ने साक्षी तंवर और राम कपूर स्टारर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नताशा का किरदार निभाया था।

Image credits: Instagram@sumonachakravarti

फिनाले हुआ नहीं और पता चल गया कौन है Bigg Boss OTT 3 का विनर!

सना-चंद्रिका-पौलोमी, BBOTT 3 प्रीमियर में रही किसकी बेस्ट-वर्स्ट ड्रेस

पति, 2 बीवियां तीनों Bigg Boss OTT 3 में, सालभर के 3 बच्चे घर में छोड़े

Mirzapur में तय था 'मुन्ना' का मरना ! Vijay Varma ने खोले कई राज