सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को अपना 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1988 में लखनऊ में हुआ था।
सुमोना बंगाली फैमिली से आती हैं, एक्टिंग के अलावा वे बहुत ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जानी जाती हैं।
सुमोना तकरीबन 10 साल तक द कपिल शर्मा शो से जुड़ी रहीं, हालांकि नेटफ्लिक्स के लिए बनाए गए शो में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया ।
रिपोर्ट की मानें तो सुमोना एक एपिसोड के लिए तकरीबन 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
सुमोना टीवी ऐड, स्टेज शो ब्रांड अडोर्समेंट, सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी इनकम कमाती हैं।
सुमोना चक्रवर्ती एक महीने में तकरीबन 40 लाख रुपए ( abp की रिपोर्ट के मुताबिक ) तक कमाती हैं।
वहीं साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना की नेटवर्थ तकरीबन 91 करोड़ रुपए है।
सुमोना ने साक्षी तंवर और राम कपूर स्टारर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नताशा का किरदार निभाया था।
फिनाले हुआ नहीं और पता चल गया कौन है Bigg Boss OTT 3 का विनर!
सना-चंद्रिका-पौलोमी, BBOTT 3 प्रीमियर में रही किसकी बेस्ट-वर्स्ट ड्रेस
पति, 2 बीवियां तीनों Bigg Boss OTT 3 में, सालभर के 3 बच्चे घर में छोड़े
Mirzapur में तय था 'मुन्ना' का मरना ! Vijay Varma ने खोले कई राज