Mirzapur में तय था 'मुन्ना' का मरना ! Vijay Varma ने खोले कई राज
TV Jun 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits: instagram
Hindi
मिर्जापुर की रिलीज़ डेट
अली फज़ल, विजय वर्मा स्टारर मिर्जापुर का इंतजार अब खत्म हो रहा है। मिर्ज़ापुर का सीज़न 3 आने वाले मंथ ( जुलाई) में 5 तारीख से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
Image credits: instagram
Hindi
विजय वर्मा ने अपकमिंग सीरीज मिर्जापुर की कई अहम जानकारी शेयर की हैं
मिर्ज़ापुर में अपने किरदार के बारे में विजय ने खुलासा किया, "मेरा तो मिर्ज़ापुर से कोई लेना-देना नहीं था।
Image credits: Youtube Screenshot
Hindi
विजय अपने काम से थे खुश
विजय ने आगे बताया कि वे तो सीवान में कारें चुरा कर बेच रहे थे । यह सब एक महिला की वजह से हुआ। हालांकि मैं अब ये सब नहीं करता। मैं इसे तोड़ना चाहता हूँ।"
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेलर में फैंस को खली मुन्ना की कमी
इस सीज़न में मुन्ना के किरदार की गैर मौजूदगी पर फैंस ने कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें कि ट्रेलर में मुन्ना कहीं नज़र नहीं आए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
मुन्ना के ना होने की बताई वजह
मिर्जापुर में मुन्ना के ना होने पर विजय वर्मा ने कहा कि,"मुन्ना शो में एक बहुत पॉप्युलर कैरेक्टर है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शो का टाइप है।
Image credits: Sahixd/Instagram
Hindi
मिर्जापुर की बताई सबसे बड़ी खासियत
विजय वर्मा ने आगे बताया कि मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में, उन्होंने एक पॉप्युलर कैरेक्टर को मार डाला। अगले में सीज़न में, उन्होंने और ज्यादा फेमस कैरेक्टर को खत्म कर दिया ।
Image credits: Social Media
Hindi
गुड्डू पंडित लगाएंगे पूरा ज़ोर
एक्शन से भरपूर ट्रेलर में, गुड्डु पंडित (अली फज़ल) पूर्वांचल में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।
Image credits: Youtube Screenshot
Hindi
गुड्डू पंडित,कालीन भैय के बीच गद्दी की लड़ाई
गुड्डू पंडित जहां गद्दी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं कालीन भैया ( पंकज त्रिपाठी) भी नई ताकत के साथ भिड़ने के लिए तैयार हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
मिर्ज़ापुर का ट्रेलर हुआ सुपरहिट
मिर्ज़ापुर के ट्रेलर में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा जैसे कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी से छाप छोड़ी है।