Hindi

Anupamaa Big Drama: अनु को परेशान करने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

Hindi

आध्या-अनुपमा ने किया डांस

अनुपमा में ड्रामा कम ही नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि टीटू और डिम्पी की हल्दी में सभी लोग खूब मजे कर रहे हैं। वहीं आध्या और अनुपमा डांस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति को होगी जलन

वहीं हल्दी लगाते-लगाते अनुज-अनुपमा टकरा जाएंगे और अनुपमा के हाथ पर लगी हल्दी अनुज के गाल पर लग जाएगी। इस दौरान श्रुति की एंट्री होगी और वो दोनों को इस तरह देखकर जल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को पाने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

वहीं श्रुति देखेगी कि आध्या भी डांस करने में लगी है। ऐसे में वो जानबूझकर अनुपमा के सामने अनुज को गले लगा लेगी और कहेगी कि मेरे अलावा और कौन तुम्हें हल्दी लगा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अनुज करेगा दूसरी शादी

इसके बाद श्रुति, अनुज के गाल पर लगी हल्दी साफ करेगी और उसके हाथ से अपने गाल पर हल्दी लगा लेगी। इसके बाद श्रुति, अनुज से अपनी शादी की बात छेड़ेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी इमोशनल

इसके बाद श्रुति, अनुज के साथ-साथ टीटू-डिम्पी को हल्दी लगाने चली जाएगी। यह देखकर अनुपमा अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाएगी और अकेले में जाकर रोने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से खुद को कोसेगी अनुपमा

इस दौरान अनुपमा खुद को ही कोसेगी और कहेगी कि वो अपने प्यार पर काबू क्यों नहीं रख पाई। दूसरी ओर अनुज-श्रुति अकेले में बात करेंगे। अनुज उससे कहेगा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को याद आएगी अनुपमा

ऐसे में श्रुति पूछेगी कि वो उसके आने पर खुश नहीं है ना? ऐसे में अनुज को अनुपमा संग बिताए पल याद आएंगे। हालांकि, वो कुछ बोलेगा नहीं। वहीं अनुपमा अपने आंसू छुपा रही होगी।

Image credits: Social Media

इस हफ्ते इन वेब सीरीज का रहा बज, बिंज वॉच करने के लिए यहां देखिए लिस्ट

YRKKH Twist इस वजह से अरमान को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला लेगी अभीरा

2 बीवियों संग Bigg Boss OTT में रहेगा यह शख्स, किसके साथ होगा हमबिस्तर

BBOTT3 से पहले वड़ा पाव बेचकर इतनी मोटी रकम कमाती थीं चंद्रिका दीक्षित