Hindi

2 बीवियों संग Bigg Boss OTT में रहेगा यह शख्स, किसके साथ होगा हमबिस्तर

Hindi

'बिग बॉस OTT 3' में पहुंचे यूट्यूबर अरमान मलिक

'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, उनकी दोनों बीवियां पायल और कृतिका भी शो में कंटेस्टेंट बनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक ने शो के प्रीमियर पर खोले कई राज

अरमान मलिक ने 'बिग बॉस OTT 3' के प्रीमियर पर पायल और कृतिका के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई रोचक खुलासे किए।

Image credits: Instagram
Hindi

अनिल कपूर ने अरमान मलिक संग खेला रोचक गेम

प्रीमियर के दौरान होस्ट अनिल कपूर ने अरमान मलिक के साथ रोचक गेम खेला। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग परिदृश्य में अरमान से दोनों पत्नियों में से एक को चुनने के लिए कहा।

Image credits: Instagram
Hindi

किसके साथ बेड शेयर करना पसंद करेंगे अरमान मलिक?

अनिल कपूर ने अरमान मलिक से पूछा कि वे किस पत्नी के साथ बिस्तर शेयर करना पसंद करेंगे तो उन्होंने पहली पत्नी पायल मलिक को चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक ने बताई पायल को चुनने की वजह?

अरमान मलिक ने पायल संग बेड शेयर करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें वे कृतिका मलिक (दूसरी बीवी) से ज्यादा रोमांटिक लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

किस पत्नी को विजेता बनते देखना चाहते हैं अरमान मलिक

अरमान मलिक से जब पूछा गया कि वे किस पत्नी को बिग बॉस OTT की विजेता बनते देखना चाहते हैं तो उन्होंने कृतिका मलिक का नाम लिया और कहा कि वे दिल से बेहद सॉफ्ट हैं।

Image credits: Instagram

BBOTT3 से पहले वड़ा पाव बेचकर इतनी मोटी रकम कमाती थीं चंद्रिका दीक्षित

Bigg Boss OTT 3 में पहुंची गांव की छोरी, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी?

Bigg Boss OTT 3 में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री, चौंका देंगे कई बड़े चेहरे

गाली दो, Bigg Boss में एंट्री लो ! Vada Pav Girl पर बरसी ये एक्ट्रेस