BBOTT3 से पहले वड़ा पाव बेचकर इतनी मोटी रकम कमाती थीं चंद्रिका दीक्षित
TV Jun 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
वड़ा पाव गर्ल पर अटकी सबकी आखें
बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से शुरू हो गया है। इस शो में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। हालांकि, सबकी नजरें शो की पहली कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल पर अटकी हुई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
चंद्रिका ऐसे करती थीं खूब कमाई
चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने से पहले दिल्ली की सड़कों पर मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड यानी वड़ा पाव बेचती थीं, जिससे वो खूब कमाई करती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
एक दिन में इतनी कमाई करती हैं चंद्रिका
अनिल कपूर के शो में चंद्रिका दीक्षित ने खुलासा किया कि वो वड़ा पाव बेचकर एक दिन का 40 हजार रुपए कमाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
एक महीने में इतना कमाती हैं चंद्रिका
यानी अगर वो बिना छुट्टी के काम करती हैं तो एक महीने के करीब 12 लाख रुपए कमा लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लोगों के उड़े होश
वड़ा पाव गर्ल की कमाई सुनकर अच्छे-अच्छों को होश उड़ चुके हैं। वहीं कुछ लोग ऐसा ही बिजनेस करने का भी सोचने लगे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ओटीटी यहां हो रहा स्ट्रीम
आपको बता दें अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो का तीसरा सीजन 21 जून से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहला-दूसरा सीजन इसने किया था होस्ट
बिग बॉस ओटीटी लोकप्रिय बिग बॉस फ्रेंचाइजी का स्पिन-ऑफ है और पहली बार करण जौहर और दूसरी बार सलमान खान ने होस्ट किया था।