Hindi

BBOTT3 से पहले वड़ा पाव बेचकर इतनी मोटी रकम कमाती थीं चंद्रिका दीक्षित

Hindi

वड़ा पाव गर्ल पर अटकी सबकी आखें

बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से शुरू हो गया है। इस शो में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। हालांकि, सबकी नजरें शो की पहली कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल पर अटकी हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चंद्रिका ऐसे करती थीं खूब कमाई

चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने से पहले दिल्ली की सड़कों पर मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड यानी वड़ा पाव बेचती थीं, जिससे वो खूब कमाई करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक दिन में इतनी कमाई करती हैं चंद्रिका

अनिल कपूर के शो में चंद्रिका दीक्षित ने खुलासा किया कि वो वड़ा पाव बेचकर एक दिन का 40 हजार रुपए कमाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक महीने में इतना कमाती हैं चंद्रिका

यानी अगर वो बिना छुट्टी के काम करती हैं तो एक महीने के करीब 12 लाख रुपए कमा लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों के उड़े होश

वड़ा पाव गर्ल की कमाई सुनकर अच्छे-अच्छों को होश उड़ चुके हैं। वहीं कुछ लोग ऐसा ही बिजनेस करने का भी सोचने लगे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ओटीटी यहां हो रहा स्ट्रीम

आपको बता दें अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो का तीसरा सीजन 21 जून से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहला-दूसरा सीजन इसने किया था होस्ट

बिग बॉस ओटीटी लोकप्रिय बिग बॉस फ्रेंचाइजी का स्पिन-ऑफ है और पहली बार करण जौहर और दूसरी बार सलमान खान ने होस्ट किया था।

Image credits: Social Media

Bigg Boss OTT 3 में पहुंची गांव की छोरी, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी?

Bigg Boss OTT 3 में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री, चौंका देंगे कई बड़े चेहरे

गाली दो, Bigg Boss में एंट्री लो ! Vada Pav Girl पर बरसी ये एक्ट्रेस

लीप के बाद GHKKPM को मिली ये जगह, TRP में टॉप 10 शोज में हुई हेर फेर