TV

YRKKH Twist इस वजह से अरमान को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला लेगी अभीरा

Image credits: Social Media

अभीरा को मना रहा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने अभीरा के लिए रूही को छोड़ दिया है और अब वो लगातार उसे मनाने में लगा हुआ है।

Image credits: Social Media

अरमान को ऐसे लगी चोट

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा शहर में दंगे होने के कारण फंस जाएंगे। वहीं अभीरा-अरमान गुंडों से लड़ते हैं। इस दौरान अरमान घायल हो जाता है।

Image credits: Social Media

अरमान करेगा अपने प्यार का इजहार

ऐसे में अभीरा, अरमान को घर ले जाएगी। इस दौरान अरमान अपने प्यार का इजहार करेगा और दोनों के बीच फिर से प्यार की शुरुआत होगी। अरमान कहेगा कि वो उसके साथ रहना चाहता है।

Image credits: Social Media

विद्या मांगेगी रूही से माफी

वहीं दूसरी ओर, रूही पोद्दार हाउस जाएगी, तो विद्या उसके साथ दिल की बात करती है और अरमान की ओर से उससे माफी भी मांगेगी। फिर दादी सा विद्या से नाराज हो जाएंगी।

Image credits: Social Media

विद्या पर भड़केंगी दादी सा

दादी सा विद्या को कमजोर पत्नी और कमजोर मां कहेंगी। दादी सा आगे कहेंगी कि सच्चाई जानने के बावजूद विद्या ने उनसे यह बात छिपाई। ऐसे में दादी सा और विद्या की बहस हो जाएगी।

Image credits: Social Media

अभीरा को पता चलेगी सच्चाई

फिर दादी सा कहेंगी कि वो नहीं चाहती हैं कि अभीरा फिर से इस घर में वापस आए। वहीं शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभीरा को रुही के साथ अरमान के अफेयर के बारे में पता चलेगा।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अभीरा, अरमान को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला करेगी, वहीं घायल अरमान उसे रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media