Hindi

पति, 2 बीवियां तीनों Bigg Boss OTT 3 में, सालभर के 3 बच्चे घर में छोड़े

Hindi

बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट बने यूट्यूबर अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक 'बिग बॉस OTT 3' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इतना ही नहीं, उनकी दोनों बीवियां पायल और कृतिका भी उनके साथ शो में पहुंची हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चार बच्चों के पिता है अरमान मलिक

अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं। इनमें से दो बच्चे उनकी पहली पत्नी पायल मलिक से हैं और बाकी दो बच्चे दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक के तीन बच्चे अभी सिर्फ 14 महीने के

अरमान मलिक के तीन बच्चे अभी महज 14 महीने के हैं। इनमें उनका पायल से एक बच्चा और कृतिका से दो बच्चों का जन्म अप्रैल 2023 में हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक और दोनों बीवियों ने बच्चों को घर पर छोड़ा?

अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों ने चारों बच्चों को घर पर छोड़ा है। हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि इन बच्चों की देखभाल कौन कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक की दोनों बीवियां आपस में बेस्ट फ्रेंड

अरमान की दोनों बीवियां आपस में बेस्ट फ्रेंड हैं। 'बिग बॉस' में एंट्री के वक्त उन्होंने बताया कि उन्हें पायल से 6 दिन के अंदर प्यार हुआ और 7वें दिन उन्होंने उनसे शादी कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका से कैसे हुआ अरमान मलिक को प्यार

अरमान के मुताबिक़, पायल उनसे शादी के लिए घर से भाग गई थीं। वहीं, कृतिका पायल की दोस्त होने की वजह से उनके घर बेटे की बर्थडे पार्टी में आई थीं। यहीं अरमान उनके प्यार में पड़ गए।

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका से भी अरमान को 6 दिन में प्यार हो गया!

अरमान के मुताबिक़, कृतिका दूसरे शहर की यात्रा की प्लानिंग कर रही थीं,जो कैंसिल हो गई और वे उनके घर में ही रुक गईं। 6 दिन में उन्हें उनसे प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल ने पहले अरमान-कृतिका की शादी को मंजूरी नहीं दी थी

अरमान ने बताया कि कृतिका से शादी के बाद उन्होंने वेडिंग फोटोज पायल को भेजीं। पहले पायल ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। लेकिन बाद में वे इसके लिए मान गईं।

Image credits: Instagram

Mirzapur में तय था 'मुन्ना' का मरना ! Vijay Varma ने खोले कई राज

Bigg Boss के बाद इन हसीनाओं की खुली किस्मत, किया टॉप फिल्मों में काम

Anupamaa Big Drama: अनु को परेशान करने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

इस हफ्ते इन वेब सीरीज का रहा बज, बिंज वॉच करने के लिए यहां देखिए लिस्ट