Hindi

Anupamaa के 2 Twist: इस वजह से अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा अनुज

Hindi

वनराज करा रहा है डिंपी की जबरदस्ती शादी

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज जबरदस्ती डिंपी की शादी किसी प्रतीक नाम के लड़के से करवाने वाला है, जिससे वो काफी परेशान है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी ने उठाया यह कदम

अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज की इन हरकतों से परेशान होकर डिंपी, अंश को लेकर शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी। वहीं जब बा, डिंपी को देखने जाएगी, तब उसे सच्चाई पता चलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज को आया गुस्सा

इसके बाद बा चिल्लाने लगती हैं और वनराज को बताती हैं कि डिंपी और अंश कमरे में नहीं हैं। ये सुनकर वनराज भड़क जाता है और सीधे अनुपमा को फोन लगाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स सुनाएगा वनराज को खरी-खोटी

फिर वनराज, अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है। दूसरी तरफ श्रुति हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वापस घर आ जाएगी। तब अनुज आधी रात को फोन करके अनु को मिलने के लिए बुलाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज इस वजह से है परेशान

ऐसे में अनुपमा उससे पूछेगी कि ऐसा क्या हो गया, तब अनुज कहेगा कि आध्या ठीक नहीं है। उसके पैनिक अटैक ठीक नहीं हो रहे हैं। मैं समझ नहीं पा रहा है कि आध्या को कैसे संभालू।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अनुज, अनुपमा से कहेगा कि तुम मेरी बेटी के लिए क्या मेरे घर में आकर रह सकती हो? वहीं अनुपमा अपनी छोटी के लिए उसकी बात मान जाएगी और उसके घर आकर रहने लगेगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 3 Twist: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट

Heeramandi first review: संजय लीला भंसाली पर फिदा हो गईं ये 2 एक्ट्रेस

जानें कितनी है YRKKH के स्टारकास्ट के एक एपिसोड की फीस?

आरती सिंह के हाथों में रची मेहंदी, समुंदर किनारे हुई सेरेमनी की PHOTOS